Nora Fatehi Trolling: डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी डांस परफॉर्मेंस पसंद की जाती है. नोरा के डांस मूव्स वायरल रहते हैं. हालांकि, इस बार नोरा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, नोरा ने रियलिटी शो में एक डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही हैं.


नोरा फतेही को शो डांस प्लस प्रो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर देखा गया था. इस शो में रेमो डीसूजा, पुनीत पाठक और राघव जुयाल जजेस हैं. शो में नोरा ने सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' पर स्टेज पर परफॉर्मेंस दी. इस दौरान नोरा फतेही मैटेलिक बॉडी हगिंग शॉर्ट ड्रेस पहने दिखी थीं. 


ट्रोलिंग का शिकार हुईं नोरा फतेही


डांस के दौरान नोरा ने अपने ऊपर बोतल से पानी डाला. नोरा के बोल्ड डांस मूव्स देखकर जज भी शॉक्ड हो गए थे. वहीं ऑडियंस को भी उनका डांस पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- नेशनल टीवी पर ये सब टेलीकास्ट हो रहा? वहीं एक यूजर ने लिखा- मैं कभी नोरा के ग्रेस और टैलेंट की वजह से उसकी फैन थी, लेकिन उनके हाल की डांस परफॉर्मेंस ने काफी निराश किया. क्या ये सही प्लेटफॉर्म है इस तरह के डांस के लिए? इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- ये बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली शो नहीं है. क्या हो रहा है?














इन फिल्मों में दिखेंगी नोरा


नोरा के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें डांस के लिए जाना जाता है. इसक अलावा एक्ट्रेस एक्टिंग भी करती हैं. उनके पास कई सारी फिल्में हैं. वो Crakk, मडगांव एक्सप्रेस, डांसिंग डैड और Matka में नजर आएंगी. Matka को छोड़कर बाकी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो गई है. इसके अलावा वो रियलिटी शोज जज भी करती हैं. पिछली बार उन्हें हिप हॉप इंडिया में जजिंग करते देखा गया था. इसके अलावा उन्हें झलक दिखला जा 10 में भी जजिंग करते हुए देखा गया था.


ये भी पढ़ें- Watch: फैंस ने मुनव्वर फारूकी को देखते ही घेरा, धक्का मुक्की में धड़ाम से गिरे Bigg Boss 17 विनर, वीडियो वायरल