सुपुर्द-ए-खाक हुए दानिश जेहन, आखिरी अलविदा देने जनाजे में उमड़े हजारों चाहनेवाले
अंतिम विदाई देने के लिए फैंस हजारों की संख्या में दानिश के जनाजे में पहुंचे, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान विकास गुप्ता को भी दानिश के जनाजे में शामिल होते हुए देखा गया.
यूट्यूब ब्लॉगर दानिश जेहन, जिन्हें हाल ही में विकास गुप्ता के रिएलिटी शो 'एस ऑफ स्पेस' में देखा गया था, कल सुबह एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी. दानिश एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर थे, इतना ही नहीं अपने इंस्टाग्राम पेज के चलते वह अपने फैंस के बीच काफी मशहूर थे.
अंतिम विदाई देने के लिए फैंस हजारों की संख्या में दानिश के जनाजे में पहुंचे, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान विकास गुप्ता को भी दानिश के जनाजे में शामिल होते हुए देखा गया.
View this post on InstagramThe funeral of #danishzehen saw thousands of fans and followers on street today. #rip
रिपोर्ट के मुताबिक एक शादी में शरीक होने के बाद दानिश मुंबई लौट रहे थे तभी उनकी कार वाशी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश होंडा सिटी कार में कुर्ला से मुंबई वापस जा रहे थे.
इस तरह दानिश का जाना सिर्फ उनके फैंस को परेशान नहीं किया बल्कि उनके शो के होस्ट विकास गुप्ता को भी हिलाकर रख दिया. भयानक कार दुर्घटना के बारे में जानने के बाद विकास ने दानिश की आत्मा की शांति के लिए एक नोट भी लिखा. बता दें एस ऑफ स्पेस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के लिए दानिश को कुछ दिनों पहले शूट किया था.
विकास गुप्ता ने कंटेस्टेंट की मौत पर शोक जताया है उन्होंने दानिश की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "दानिश तू हमेशा मेरे जेहेन में रहेगा. मैं बाकी घर वालों को कैसे बताऊंगा कि अब तुम वापस नहीं आ रहे हो. तुम बहुत दूर चले गए हो मगर हमेशा मेरे जेहेन में जिंदा रहोगे."