Dara Singh: आज कुश्ती में बड़े नाम बने ‘द ग्रेट खली’ और ‘जिंदर महल’ से बहुत पहले देश को रिप्रेजेंट करने वाला एक और नाम था ‘दारा सिंह’ (Dara Singh). किसानों के परिवार में जन्मे और पले-बढ़े दारा सिंह रंधावा एक पहलवान थे. रैसलिंग मैट पर लड़ने से लेकर रैसलिंग रिंग में जगह बनाने तक दारा ने अपनी किस्मत खुद लिखी थी. रुस्तम-ए-हिंद के रूप में ख्याति पाने वाले दारा सिंह ने अपने करियर में लगभग 500 फाइट्स खेली थी. 200 किलो के किंग कॉन्ग को हराने वाले दारा सिंह ने 10 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. उन्होंने कॉमनवेल्थ, वर्ल्ड रेसलिंग, चैंपियन ऑफ मलेशिया का भी खिताब अपने नाम किया था. 1996 में उन्हें हाल ऑफ फैम और 2018 में WWE हॉल ऑफ फैम का खिताब मिला. 1983 में दारा सिंह ने रेसलिंग से सन्यास ले लिया था.


खेल छोड़ने के बाद दारा सिंह ने बॉलीवुड में कदम रखा था
खेल छोड़ने के बाद दारा सिंह ने बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी मस्कुलर बॉडी और हैंडसम लुक के साथ, उन्होंने अपने एक्शन सीन के दम पर इंडियन सिनेमा के पहले ‘ही-मैन’ का खिताब भी हासिल किया था. हालांकि दारा ने अपने करियर में कई फिल्में और टीवी शो किए थे, लेकिन रामानंद सागर की रामायण में भगवान हनुमान के रूप में उनके कैरेक्टर ने लाखों दिलों को चुरा लिया था. जिस समय रामानंद सागर की 'रामायण' में 'हनुमान' के रोल के लिए दारा सिंह को कास्‍ट किया गया था उनकी उम्र 60 साल थी. 'रामायण' में निभाए उनके 'हनुमान' के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस शो से वो इतने फेमस हुए कि लोग उन्हें 'हनुमान' मानकर पूजने लगे. इतना ही नहीं उनके 'हनुमान' के रूप में फोटोग्राफ मंदिरों में लगने लगे थे. एक इंटरव्यू में, दारा सिंह के बेटे  विंदू दारा सिंह ने खुलासा किया था कि कैसे उनके पिता ने हनुमान का किरदार निभाने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई बदलाव किए थे.




दारा सिंह ने हनुमान के किरदार के लिए नॉनवेज छोड़ दिया था
बताया जाता है कि दारा सिंह को बचनो कौर के साथ बाल विवाह के लिए मजबूर किया गया था जो उनसे बहुत बड़ी महिला थी. हालांकि, बाद में उन्होंने उन्हें तलाक दे दिया था और 1961 में सुरजीत कौर से शादी कर ली थी. उनका एक बेटा विंदू दारा सिंह है. कोईमोई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बेटे विंदू दारा सिंह ने बताया था कि रामायण में हनुमान का किरदार निभाते हुए उनके पिता ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया था. बिंदू ने बताया था, “जब मेरे पिताजी हनुमान के किरदार की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान उन्होंने मांसाहारी खाना बंद कर दिया था. नाश्ता करने के बाद वह एक घंटे तक अपने किरदार के लिए तैयारी करते थे. पूरे दिन वह कुछ भी नहीं खाते थे. दोपहर के भोजन के दौरान वह नारियल पानी या कुछ जूस पीते थे.”




नींद में बड़बड़ाते थे रमायण के डायलॉग
विंदू ने इंटरव्यू के दौरान ये भी जिक्र किया था कि रामायण की शूटिंग के बाद भी उनके पिता पूरे दिन मेकअप नहीं हटाते थे. उन्होंने कहा था कि दारा सिंह नींद में भी डायलॉग बड़बड़ाया करते थे और यह उनकी मां, सुरजीत थी, जो उन्हे यह याद दिलाने के लिए जगाती थी कि वह शूटिंग के फर्श पर नहीं है.




पहले हनुमान का किरदार निभाने से कर दिया था इंकार
क्या आप जानते हैं दारा सिंह ने सबसे पहले हनुमान का आइकॉनिक किरदार निभाने से मना कर दिया था? एक्टर ने ऐसा करने से इसलिए इंकार किया था क्योंकि उनका मानना था कि महावीर बजरंगबली की भूमिका निभाने के लिए उनकी बॉडी सही नहीं थी. इसके अलावा, एक YouTube चैनल, आज और कल के साथ बातचीत में दारा सिंह ने याद किया था कि उनके कई बार मना करने के बाद भी, निर्देशक  रामानंद सागर उन्हें कास्ट करने के लिए अड़े रहे थे. दारा सिंह ने कहा था, “सागर साहब, हनुमान की भूमिका निभाने की यह उम्र नहीं है. अब मेरा शरीर उतना स्वस्थ और सुडौल नहीं है जितना बजरंगबली का रोल निभाने के लिए होनी चाहिए. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं आपकी परीक्षा लूंगा और मुझे यकीन है कि आप अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.' मैंने वह भूमिका निभाई और यह इतनी बड़ी हिट बन गई. हममें से किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह इतना सफल होगा."




जब वी मेट’ थी दारा सिंह की आखिरी फिल्म
दारा सिंह को आखिरी बार फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर के दादा का रोल प्ले करते हुए देखा गया था. पहलवान-अभिनेता-राजनेता दारा सिंह का दिल का दौरा पड़ने के कारण 12 जुलाई 2012 को निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें: गुल पनाग की भविष्‍यवाणी! फिल्‍म इंडस्‍ट्री की ये दो बड़ी एक्ट्रेस जल्‍द रखेंगी राजनीति में कदम