(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टीवी पर हनुमान के किरदार को अमर कर देने वाले दारा सिंह की ये थी अंतिम इच्छा
रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह ने निभाया था. राम, सीता, भरत और लक्ष्मण के किरदारों की तरह हनुमान के किरदार को भी दर्शकों की तरफ से खासा पसंद किया गया.
लॉकडाउन के दौरान जनता की भारी डिमांड पर दूरदर्शन पर एक बार फिर से 'रामायण' सीरियल शुरू किया गया है. इस सीरियल के प्रति लोगों की बेताबी सिर चढ़ देखी गई. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक ने अपने घरों में इस सीरियल का आनंद लिया, जिसकी बदौलत 'रामायण' देशभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल बन गया है. इन दिनों सीरीयल में किष्किंधा कांड का प्रसंग चल रहा है. जहां राम की मुलाकात अपने प्रिय भक्त हमुमान से होती है.
रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह ने निभाया था. राम, सीता, भरत और लक्ष्मण के किरदारों की तरह हनुमान के किरदार को भी दर्शकों की तरफ से खासा पसंद किया गया. अपने अभिनय से दारा सिंह ने इस किरदार को टीवी की दुनिया में हमेशा के लिए अमर कर दिया है. आज दारा सिंह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन मरने के दौरान उनकी आखिरी इच्छा भी हनुमान और अपने उस अमर किरदार के आस-पास ही थी.
एक इंटरव्यू में दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने बताया कि उनके पिता अपने आखिरी वक्त में रामायण फिर से देखना चाहते थे. उन्होंने दारा सिंह के बारे में बताते हुए कहा, ''जब पापा रामायण देखने बैठते थे तो एक साथ पांच एपिसोड देख लेते थे.''
विंदू ने कहा, ''अपने आखिरी समय में मेरे पिता ने एक बार फिर से रामायण देखने की इच्छा जताई थी. अपने आखिरी समय में वह इस किरदार को फिर से जी लेना चाहते थे.''
अब जब रामायण सीरीयल में राम-हनुमान का प्रसंग आया है लोगों की दिलों में एक बार फिर से दारा सिंह और उनके द्वारा निभाया गए खूबसूरत किरदार याद ताजा हो गई है.
यहां पढ़ें
COVID-19 से लड़ाई में आगे आए अर्जुन कपूर, कई फंड्स में दान की धनराशि
Panchayat Review: गांधी जी के सपनों के '7 लाख देहात' की आज की कहानी बयान करती है ये सीरीज