सलीम-अनारकली की 'दास्तान-ए-मोहब्बत' दर्शकों को नहीं आई पसंद, सोनारिका भदोरिया हुईं भावुक
'दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली' तीन महीने पहले ही शुरू हुआ था. पीरियड कहानी होने की वजह से इसमें शानदार सेट और ज्वैलरी इस्तेमाल होते हैं. इन सबके बावजूद ये सीरियल दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला सका.
कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. सलीम-अनारकली की प्रेम कहानी पर बना ये सीरियल दर्शकों को पसंद नहीं आया, जिस वजह से मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया है. इसके बंद होने से शो में लीड रोल निभाने वाली अनारकली यानि सोनारिका भदोरिया काफी उदास हैं. उनकी ये उदासी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिली.
उन्होंने शो के एक पोटो के साथ पारसी भाषा की एक कविता शेयर की और सबको शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, ''तू कयामत शुक्र गोयम कर्द गर ख्विश रा आह ! गर मन बीनाम रुइ यार ख्विश रा...शुक्रिया ! मैं कितनी खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास कुछ ऐसा है जिसे अलविदा कहना मुश्किल है.. अगली बार तक के लिए..''
शो में सलीम का किरदार निभा रहे शहीर शेख ने सोनारिका की इस पोस्ट पर कमेंट किया है और कहा, ''कोई अलविदा नहीं कह रहा''. शहीर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि उन्हें शो को बंद होने से केवल एक बात का दुख है कि ये सब अचानक हुआ और वो अपनी यूनिट को ठीक से अलविदा भी नहीं कह सके.
View this post on Instagram
बता दें कि 'दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली' तीन महीने पहले ही शुरू हुआ था. पीरियड कहानी होने की वजह से इसमें शानदार सेट और ज्वैलरी इस्तेमाल होते हैं. इन सबके बावजूद ये सीरियल दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला सका.