सोनी टेलीविजन ने जब से मशहूर शो CID को तीन महीने के लिए ऑफएयर करने का एलान किया है, तब से ही फैंस सोशल मीडिया पर इस फैसले के प्रति अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. सोनी टीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 27 अक्टूबर C.I.D का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा.


अब चैनल के इस फैसले के विरोध में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने चैनल की इस फैसले को शो पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करार दिया है. एंटरटेनमेंट पोर्टल टेलीचक्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''तीन महीने या उससे ज्यादा का इंतजार कौन करेगा? टीम के मेंबर्स दूसरे काम की तलाश भी करेंगे. इसके लिए अब कौन लंबा इंतजार करेगा.''

दया ने आगे कहा, ''शूटिंग बंद होने के बाद से ही हमारी टीम के मेंबर्स ने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया है. अगर आपको बेहतर विकल्प मिलता है तो आप क्यों इंतजार करेंगे? ब्रेक के बाद उसी टीम को वापस लाना बेहद ही मुश्किल है.''

उन्होंने बताया, ''CID के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता. और यह पहला मौका भी नहीं है जब हमारे साथ ऐसा हुआ है. पहले भी दो महीनों से लिए शो का टेलीकास्ट बंद कर दिया गया था. शो को बंद करने की जानकारी फैंस को भी नहीं दी जाती है.''

दया नहीं तोड़ेगा दरवाजा, 'सीआईडी' नहीं करेगी किसी भी मामले की जांच

हालांकि 'सीआईडी' के बंद होने के खबर के फैलने के बाद सोनी टीवी द्वारा जारी किये गये एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये शो लम्बे ब्रेक के बाद नये और रोमांचक मामलों के साथ एक अंदाज में फिर लौटेगा. इस बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है कि अगर 'सीआईडी' छोटे पर्दे पर वापसी करेगा, तो कब करेगा.