नई दिल्ली: मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में 'दयाबेन' की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है. उम्मीद की जा रही थी कि 'दयाबेन' उर्फ दिशा वकानी मां बनने के बाद मार्च में शो की शूटिंग दोबारा शुरू कर सकती हैं. लेकिन 30 नवंबर 2017 को बेबी ब्वॉय को जन्म देने वाली दिशा अपने बच्चे के साथ ही टाइम स्पेंड करने में बिजी हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स को इस बात की उम्मीद थी कि दिशा मार्च में मेटरनिटी लीव खत्म होने के बाद शो के लिए शूटिंग शुरू करेंगी. लेकिन स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक दिशा ने अभी तक शो में वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा है.


रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से दावा किया गया है कि ''मेकर्स दिशा के साथ शूट शुरू करना चाहते हैं.'' इतना ही नहीं दिशा के बेबी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स उन्हीं के मुताबिक शूट का टाइम रखने को भी तैयार हैं. लेकिन इस वक्त दिशा अपने बेबी पर ही ध्यान देना चाहती हैं. हालांकि मेकर्स दिशा को सेट पर जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश में लगे हुए हैं.



दिलचस्प बात है कि दिशा के शो से ब्रेक लेने के बाद माना जा रहा था कि शो की टीआरपी गिर सकती है, पर शो की टीआरपी पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है.



वैसे इन दिनों शो की कहानी की बात करें तो वह 'आत्माराम तुकाराम भिडे' और 'माधवी भिडे' के इर्द-गिर्द ही धूम रही है. इसके अलावा 'टपू सेना' फिर से शो छाई हुई है.