अभिनेत्री देबिना बनर्जी टेलीविजन पर अपने बीते किरदार में सीरियल विश में एक अहम भूमिका निभाई थी. एक बार फिर से देबिना एक टीवी सीरीज में नजर आने वाली हैं. अभिनेत्री धारावाहिक 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' में विलेन के किरदार को निभाते नजर आएंगी. सीरियल में वह 'मल्लिका' के किरदार में नजर आने वाली हैं.


देबिना अपने इस किरदार के लिए काफी उत्साहित हैं एक बयान में उन्होंने कहा, "किसी भी नए किरदार को निभाने के मामले में मैं हमेशा रोमांचित रहती हूं. 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' जैसे किसी फंतासी शो के साथ किरदार और भी ज्यादा जादुई और भव्य होगा. मल्लिका (उनके किरदार का नाम) इस शो की विलेन है और उसे बहुत सोच-समझकर और देखरेख के साथ लाया गया है."


टीवी सीरियल के अपने किरदार के बारे में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "इस नकारात्मक भूमिका को निभाने में मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि उसके व्यक्तित्व में कई सारी परते हैं. मुझे लगता है कि मल्लिका एक ऐसा किरदार है जो मुझे हमेशा याद रहेगा."


बता दें देबिना ने टीवी सीरियल 'रामायण' एक्टिंग में अपनी शुरुआत की थी. इस टीवी सीरीज में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था. रामायण में उनके अपोजिट अभिनेत्री के पति गुरुमीत चौधरी नजर आए थे. गुरुमीत ने राम का किरदार निभाया था.






अपने इस किरदार के चलते देबिना की इमेज संस्कारी किरदारों वाली हो गई थी, जिसे अभिनेत्री हर हाल में तोड़ना चाहती थीं क्योंकि एक कलाकार के लिए हर तरह का किरदार मायने रखता है.


यहां पढ़ें


आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 'भूत' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', होगी जबरदस्त टक्कर


Dadasaheb Phalke IFF Awards 2020: दिव्यांका त्रिपाठी को मिला सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेत्री का खिताब