Debina Bonnerjee Gurmeet Choudhary Video: देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपने पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) के साथ नजर आई रही हैं. देबिना और गुरमीत जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. इस कपल की पहली बेटी लियाना ने इसी साल की शुरुआत में जन्म लिया था. इस कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है, हर कोई इनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा है- कपल्स गोल. इस वीडियो में दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. मॉम टू बी देबिना ने हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस पहन रखा है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है.


वहीं गुरमीत (Gurmeet Choudhary) ने ब्लैक फॉर्मल सूट पहन रखा है, जिसे ब्लैक शूट के संग पेयर किया है. गुरमीत अपनी वाइफ के माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही कपल डांस का पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियेो के अंत में दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए और स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए देबिना ने शानदार सा कैप्शन भी लिखा है- 'जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा, तुम मेरी सांसे ले गए. तुम अभी भी हर रोज यही करते हो.' मालूम हो देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे.






ये भी पढ़ें:- जब नानी Jaya Bachchan की इस बात पर नाराज हो गई थीं Navya Nanda, रोकनी पड़ गई थी चलती गाड़ी


सेकंड प्रेग्नेंसी की घोषणा पर देबिना हुई थीं ट्रोल


इस कपल की मुलाकात साल 2008 में रामायण सीरियल के दौरान हुई थी. इस शो में देबिना ने सीता और गुरमीत ने राम की भूमिका निभाई थी. इस साल अप्रैल में देबिना ने बेटी को जन्म दिया. इसी साल अगस्त में देबिना ने गुरमीत और अपनी बेटी लियाना संग फोटो शेयर करते हुए सेकंड प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. हालांकि, जब देबिना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस से शेयर किया था तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था. लेकिन, देबिना (Debina Bonnerjee) को अच्छे से पता है कि ट्रोलर्स को कैसे जवाब दिया जाता है.


ये भी पढ़ें:- शादी के 4 महीने बाद ही पैरेंट्स बने साउथ कपल नयनतारा-विग्नेश पर उठे सवाल, अब सरकार करेगी जांच