Debina Bonnerjee Baby Girt: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी पेरेंट्स बन गए है. जी हां देबिना बनर्जी ने एक नन्ही परी यानि बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी गुरमीत ने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी है. देबिना बनर्जी ने दूसरी बार बेटी को जन्म दिया है. इससे पहले उन्होंने अप्रैल में ही एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने लिएना है.


गुरमीत चौधरी ने एक बार फिर से पापा बन गए हैं और उनके घर नन्ही परी का फिर से आगमन हुआ है. जिसकी खुशी उनके इस पोस्ट में साफ जाहिर हो रही है. गुरमीत चौधऱी ने देबिना की डिलीवरी के बाद इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में गुरमीत ने देबिना संग मैटरनिटी फोटोशूट की एक फोटो शेयर की है. यह एक व्हाइट बैकग्राउंड की फोटो है, जिस पर बड़े-बड़े कैप्शन में लिखा है- Its A Girl...


इस फोटो को शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- बेबी गर्ल, तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है. हम दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. इस समय हम आप लोगों से सिर्फ प्राइवेसी की उम्मीद रखते हैं. हमारी बेबी गर्ल समय से पहले इस दुनिया में दस्तक दे चुकी है. आप सभी अपना प्यार और ब्लेसिंग्स बरसाते रहें." 






बता दें कि देबिना ने अपनी पहली बेटी को जन्म देने के 1 महीने बाद ही दोबारा प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था. जिसे सुनने के बाद बहुत से लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थें. हालांकि देबिना के मैटेरनिटी फोटोशूट के बाद सब क्लियर हो गया था. 


Friday Movies Release Live: बॉक्स ऑफिस और OTT पर आज एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हुई Uunchai 'ब्लैक पैंथर 2 सहित कई सीरीज