'सीता बनेंगी ये छी....' रिवीलिंग कपड़ों में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाकर बुरी तरह ट्रोल हुईं Debina Bonnerjee
Pregnant Debina Bonnerjee Got Troll : देबीना बनर्जी के लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने देबीना के लुक को बिपाशा बसु की कॉपी बताया.
!['सीता बनेंगी ये छी....' रिवीलिंग कपड़ों में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाकर बुरी तरह ट्रोल हुईं Debina Bonnerjee debina bonnerjee brutally trolled for pregnancy photoshoot showing baby bump heels see reactions 'सीता बनेंगी ये छी....' रिवीलिंग कपड़ों में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाकर बुरी तरह ट्रोल हुईं Debina Bonnerjee](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/76d32378a9d362fd0e857dd13cabab8c1667567255467505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Debina Bonnerjee Troll For Pregnancy Photoshoot: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं, हाल में एक्ट्रेस ने बेहद बोल्ड अवतार में अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया था जिसका बिहाइंड द सीन्स वीडियो (BTS Video) उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस लुक में भले देबीना गॉर्जियस मम्मी लग रही हैं, लेकिन लोगों को उनका ये अंदाज खास पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर देबीना को बुरी तरह ट्रोल का सामना करना पड़ा. प्रेग्नेंसी में हील्स और रिवीलिंग कपड़े पहनने को लेकर यूजर्स देबीना पर भद्दे कमेंट्स लेकर टूट पड़े.
शर्टलेस लुक और हील्स पहनना पड़ा भारी
देबीना बनर्जी हाल में मां बनी थीं लेकिन एक्ट्रेस को बेटी के जन्म के कुछ महीनों के अंदर ही वो दोबारा प्रेग्नेंट हो गईं. देबीना और उनके पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया. इसको लेकर कपल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
फिलहाल, देबीना ने एक बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया इसमें एक्ट्रेस शर्टलेस होकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, ब्लैक आउटफिट में देबीना ग्लैमरस लुक में अपने मदरहुड को एंजॉय करती दिख रही हैं. ब्लैक स्पोर्ट ब्रा और ब्लैक स्टॉकिंग में एक्ट्रेस ने ब्लैक पेंसिल हील भी कैरी की हैं. फोटोशूट में देबीना काफी खुश नजर आ रही हैं, लेकिन यूजर्स को उनका ये अवतार पसंद नहीं आया.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स
देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) को रिवीलिंग कपडों और हील्स के लिए यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने उन्हें सीता का रोल निभाने को लेकर भी खरी-खोटी सुनाई हैं. एक यूजर ने लिखा, सीता बनेंगे ये...छी..वहीं एक अन्य यूजर ने देबीना को बेबी बंप दिखाने को बेशर्म कहकर ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दे डाली.
कुछ यूजर्स देबीना के इस लुक को बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कॉपी भी बता रहे हैं. कुछ लोग देबीना को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्हें प्रेग्नेंसी में हील्स नहीं पहननी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bipasha Basu ने फिर करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, गोल्डन ड्रेस में यूं फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)