Debina Bonnerjee With Daughters: छोटे पर्दे की सीता उर्फ देबिना बनर्जी काफी समय से टीवी से नदारद हैं. देबिना को फिर से पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस की आंखें तरस रही हैं, लेकिन शायद अभी फैंस को अपनी फेवरेट स्टार को पर्दे पर देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि वह अभी अपनी मम्मी ड्यूटीज पूरी करने में बिजी हैं. कभी कपल गोल्स देने वाली देबिना इन दिनों मदर गोल्स दे रही हैं.
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) दो प्यारी बेटियों के माता-पिता हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) है और छोटी बेटी का नाम दिविशा चौधरी (Divisha Choudhary) है. देबिना और गुरमीत अक्सर अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में, देबिना अपनी बच्चियों के साथ स्विमिंग पूल के किनारे चिल करती हुई नजर आईं.
बेटियों के साथ बाथरोब में देबिना ने की ट्विनिंग
देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटियों के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि देबिना और उनकी दोनों बेटियां व्हाइट बाथरोब में ट्विनिंग कर रही हैं. देबिना अपनी प्यारी बच्चियों के साथ स्विमिंग पूल के किनारे चिल करती हुई नजर आ रही हैं. बाथरोब में उनकी दोनों बेटियां बेहद क्यूट लग रही हैं. उनका ये वीडियो देख फैंस अपना प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इसे शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा, “मैं और मेरी.”
काम पर कब लौटेंगी देबिना?
देबिना बनर्जी ने हाल ही में खुलासा किया कि अभी वह काम पर वापस नहीं आना चाहती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में देबिना ने कहा था कि उनकी बेटियां अभी बहुत छोटी हैं और इसलिए वह अभी काम से ब्रेक ले रही हैं. जब दिविशा खाना खाने लगेगी, तब वह काम पर आने की सोचेंगी.
यह भी पढ़ें- वनराज, विराट और अभिमन्यु में से किस एक्टर को मिलती है सबसे ज्यादा फीस? जानकर रह जाएंगे दंग