देबिना बनर्जी की बेटी लियाना को लगी 'बुरी नजर’, शरीर पर मिले खरोच के निशान से परेशान हुईं एक्ट्रेस, फैंस से कहा- करिए दुआ
Debina Bonnerjee Emotional For Her Daughter: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने एक इमोशनल व्लॉग सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने कठिन मदरहुड फेज और बेटी के बारे में बात की है.
![देबिना बनर्जी की बेटी लियाना को लगी 'बुरी नजर’, शरीर पर मिले खरोच के निशान से परेशान हुईं एक्ट्रेस, फैंस से कहा- करिए दुआ Debina Bonnerjee get emotional to talk about her daughter Lianna says she got evil eye देबिना बनर्जी की बेटी लियाना को लगी 'बुरी नजर’, शरीर पर मिले खरोच के निशान से परेशान हुईं एक्ट्रेस, फैंस से कहा- करिए दुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/33853413bc0a29bd64b22b7f54d7862d1677724455163454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Debina Bonnerjee Emotional For Her Daughter: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी भले ही टीवी से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. यूं तो वह हमेशा अपनी जिंदगी के हैप्पी पार्टी या रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में बताती हैं, लेकिन इस बार वह फैंस से बात करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने अपनी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) के लिए फैंस को दुआ करने के लिए कहा, क्योंकि उनकी बेटी की बॉडी पर स्क्रैचेस के निशान हैं, जो उन्हें परेशान कर रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि शायद उनकी बेटी को नजर लग गई है.
देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और उनके पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) दो बेटियों के माता-पिता हैं. अप्रैल 2022 में उन्होंने बड़ी बेटी लियाना और नवंबर 2022 में वह दिविशा के पैरेंट्स बने. एक्ट्रेस यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती हैं. हाल ही में, उन्होंने पति गुरमीत के बर्थडे वाले दिन का व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह अपनी बेटी के लिए परेशान नजर आईं. यहां तक कि वह रो भी पड़ीं.
View this post on Instagram
मदरहुड के कठिन फेज पर बोलीं देबिना
व्लॉग की शुरुआत गुरमीत के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन से होती है. फिर दोनों अपनी बच्चियों के साथ सिद्धि विनायक मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं. इसके बाद देबिना अपने मदरहुड के कठिन फेज के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो जाती हैं. वह कहती हैं, “मदरहुड आसान नहीं होता है. मैं बस खुशी वाले पल दिखाती हूं. जब दुखी होती हैं या परेशान होती हैं, उस वक्त याद नहीं होता है कि कैमरा निकालूं और उस चीज को रिकॉर्ड करूं.”
देबिना की बेटी को लगी नजर
देबिना ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी पीनू उर्फ लियाना सुबह से बहुत रो रही है, उसके दोनों हाथ में ऐसे निशान हैं, जैसे किसी ने नाखून मारा हो. देबिना ने कहा, “मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. मुझे कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन मेरी मां ने कहा कि शायद उसे नजर लग गई है. मैं इन सब चीजों पर भरोसा नहीं करती हूं, लेकिन जब बच्चों का सवाल आता है तो बिलीव करना पड़ता है.” देबिना रोने लगती हैं और अपने फैंस से बेटी के लिए दुआ करने के लिए कहते हैं.
View this post on Instagram
देबिना ने फैंस से मांगी दुआ
देबिना ने ये भी कहा कि उनकी बेटी बीमार नहीं है, लेकिन वह जैसे बिहेव कर रही है, वह वैसी नहीं है. देबिना ने कहा, “लोगों ने मुझसे कहा कि पीनू बहुत क्यूट है, बहुत चुलबुली है, सबका ध्यान जाता है उस पर. तो हो सकता है कुछ हो. या हो सकता है कि उसने खुद ही हाथों पर नाखून मारा हो. जो भी हो आप लोगों प्लीज दुआ करिएगा.”
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुज को पाने के लिए माया पार करेगी हद, करियर दांव पर लगाकर अनुपमा को सच बताएगी काव्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)