Gurmeet Debina Daughter: गुरमीत देबिना की दूसरी बेटी की पहली फोटो आई सामने, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो टू कॉपी है!
Debina-Gurmeet Daughter Photo: टीवी कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी दूसरी बेटी दिविशा चौधरी का चेहरा रिवील कर दिया है. उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं.
![Gurmeet Debina Daughter: गुरमीत देबिना की दूसरी बेटी की पहली फोटो आई सामने, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो टू कॉपी है! Debina Bonnerjee Gurmeet Choudhary reveals their second daughter Divisha face On Instagram See Photos Gurmeet Debina Daughter: गुरमीत देबिना की दूसरी बेटी की पहली फोटो आई सामने, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो टू कॉपी है!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/cf4f021affc05dbeed59667f16782ea91675414610075454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Debina Gurmeet Daughter Divisha Photo: टीवी के मशहूर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ की हर एक झलकियां फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी दूसरी बेटी दिविशा के चेहरा का भी खुलासा कर दिया है. दिविशा का चेहरा दुनिया को दिखाते हुए कपल ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.
देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने लंबी डेटिंग के बाद साल 2011 में शादी की थी. उन्हें साथ में ‘रामायण’ (Ramayan) के राम-सीता (Ram Seeta) के रूप में खूब प्यार मिला था. शादी के 11 साल बाद कपल को अप्रैल 2022 में एक बेटी का आशीर्वाद मिला, जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा है. 6 नवंबर 2022 को देबिना और गुरमीत दूसरी बार माता-पिता बने. उन्होंने अपनी छोटी बेटी का नाम दिविशा रखा है.
देबिना-गुरमीत ने दूसरी बेटी का दिखाया चेहरा
देबिना और गुरमीत की बेटी प्री-मैच्योर हुई थी. इसकी वजह से कपल ने अपनी बच्ची को काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रखा था. उन्होंने 1 जनवरी 2023 को अपनी बेटी का नाम दुनिया को बताया था और अब उन्होंने अपनी लाडली के चेहरा का भी खुलासा कर दिया है. गुरमीत और देबिना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली फोटो शेयर की है.
परी सी खूबसूरत लगीं देबिना-गुरमीत की बेटी दिविशा
फैमिली फोटोज में देबिना और गुरमीत अपनी दोनों लाडली बेटियों के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. देबिना ने अपनी छोटी बेटी दिविशा को गोद में लिया है, जबकि गुरमीत लियाना को गोद में लिए हुए हैं. रॉयल ब्लू कलर के कोट पैंट में गुरमीत बहुत हैंडसम लग रहे हैं, जबकि देबिना पर्पल कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कपल की तरह उनके बच्चे भी बहुत सुंदर लग रहे हैं. लियाना जहां पिंक कलर की फ्रॉक में प्यारी दिख रही हैं, जबकि दिविशा व्हाइट कलर की फ्रॉक में परी की तरह सुंदर लग रही हैं.
View this post on Instagram
एक तस्वीर में कपल अपनी दोनो बच्चियों के साथ दिखाई दे रहा है, जबकि एक तस्वीर में उन्होंने अपनी लाडली दिविशा को किस करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों को शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा है, “हाय दुनिया! यह मेरी चमत्कारी बेबी दिविशा. गुड वाइब्स. ब्लेसिंग हमेशा.” सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई उनकी लाडली पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लड़की बनकर सोशल मीडिया पर छाया ये TV एक्टर, फोटो देख नहीं पहचान पाएंगे आप, सेलिब्रिटीज भी शॉक्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)