Debina Bonnerjee On IVF: देबिना बनर्जी टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है और वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. देबिना ने एक्टर गुरमीत चौधरी से शादी की है और ये कपल दो प्यारी बेटियों लियाना और दिविशा के पेरेंट्स हैं. देबिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी और फैमिली की प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करता रहती हैं.


हाल ही में ‘रामायण’ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होनें  आईवीएफ का ऑप्शन क्यों चुना था और उन लोगों को भी जवाब दिया, जिन्होंने उन्हें इसके लिए महीनों तक ट्रोल किया था.


देबिना ने पहले IUI ऑप्शन चुना था
देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी के घर अप्रैल 2022 में आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के जरिए अपहली बेटी लियाना का जन्म हुआ था. कपल ने नवंबर 2022 में दूसरी बेटी दिविशा का वेलकम किया था. वहीं ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में देबिना ने लियाना के होने के प्रोसेस को डिस्क्राइब किया. देबिना ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें शुरुआत में आईयूआई (इंट्रायूटेराइन इनसेमिनेशन) ऑप्शन लेने की सलाह दी थी. एक्ट्रेस ने कहा, “फर्टाइल डेज की कैलकुलेशन की जाती है और उसके मुताबिक डॉक्टर कुछ इंजेक्शन देते हैं. पति का सीमन एनालिसिस भी किया जाता है. लेकिन यह मेरे लिए सही नहीं रहा."


 






देबिना बनर्जी का आईयूआई रहा था असफल
बनर्जी ने खुलासा किया कि पांच बार आईयूआई की कोशिश करने के बाद भी ये सक्सेसफुल नहीं रहा. आईयूआई प्रोसेस की कोशिश करने के बाद देबीना ने बताया कि अगला सबसे अच्छा ऑप्शन आईवीएफ था. एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट की लागत का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें तीस हजार रुपये लगे थे और शुरू में इस प्रोसेस से डस भी लगा था.


देबिना ने IVF ऑप्शन क्यों चुना
बता दें कि देबिना को आईवीएफ का ऑप्शन लेने के लिए काफी ट्रोल किया गया था. इस पर अब चुप्पी तोड़ते हे देबिना ने जवाब में कहा, "जब लोग पूछते हैं कि 'आईवीएफ ट्रांसफर क्यों' किया जाता है, तो मैं कहूंगी कि जब समय के साथ कुछ नहीं होता है, तो मैं यह सोचने में समय बर्बाद नहीं कर सकती थी कि ऐसा क्यों नहीं हो रहा है. बल्कि मैंने कोशिश की और 5 साल बाद मुझे लियाना का आशीर्वाद मिला.”


BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट