एक दशक पहले निभाए गए 'सीता' के किरदार को लेकर देबीना बनर्जी ने दिया है ये बयान
देबिना के लिए उनकी तरफ से निभाया गया सीता का करिदार उनकी जिंदगी के बेहद करीब है.
करीब एक दशक पहले पौराणिक शो 'रामायण' में सीता का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री देबिना बनर्जी के फैंस उन्हें टीवी पर मिस किया करते हैं. मगर अब ऐसी खबरें हैं कि आने वालें दिनों में उन्हें टीवी पर देखना मुनासिब हो पाएगा. देबिना जल्द ही शो 'विष : अ पॉइजनस स्टोरी' में नजर आएंगी.
देबिना के लिए उनकी तरफ से निभाया गया सीता का करिदार उनकी जिंदगी के बेहद करीब है. इस रोल के बारे में एक इंटरव्यू देते हुए उनका का कहना है कि फैंस अभी भी उन्हें सीता का किरदार निभाने को लेकर याद करते है, और उन्हें पर्दे पर फिर से देवी के किरदार में देखना चाहते हैं.
देबिना ने एक बयान में कहा, "फैंस अभी भी मुझे देवी का किरदार निभाते देखना चाहते हैं और वे हमें (वह और उनके अभिनेता पति गुरमीत) बोल्ड या ग्रे किरदार में नहीं देखना चाहते. वेब सीरीज में लोगों का ग्रे किरदार निभाना आम बात है और इसे दर्शकों ने स्वीकार किया है लेकिन टीवी के दर्शकों की मानसिकता ऐसी नहीं है."