Debina Bonnerjee On Mother: देबिना बनर्जी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने व्लॉग्स के जरिए अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस के साथ भी शेयर करती रहती हैं. फिलहाल देबिना अपनी दो नन्ही बेटियों लियाना और दिविशा के साथ मदहुड एंजॉय कर रही हैं. इन सबके बीच देबिना ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां को घर भेज दिया क्योंकि उनके बीच बहुत झगड़े हो रहे थे.


देबिना ने अपनी मां को भेजा घर
देबिना ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए अपने लेटेस्ट व्लॉग में हंसते हुए बताया, ''मैं बहुत थक गई हूं. यह बहुत सारा काम वाला एक नॉर्मल दिन है और इन सबके बीच, मैंने अपनी मां को वापस भेज दिया है. आप सबने देखा है कि हम कितना लड़ रहे थे.


देबिना अपने व्लॉग में आगे कहती हैं, “हम एक डॉक्टर के पास गए थे और उन्होंने सलाह दी थी कि लियाना को गिलास से दूध पीना सीखना होगा. वह बताती हैं कि यह बेबी के फूड इनटेक को कैसे प्रभावित करता है और आगे कहा, "मैं अपनी मां को यह सब समझाने की कोशिश कर रही थी."


देबिना ने शुरू की है 25 दिनों की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना फिटनेस अपडेट भी दिया और कहा, “मैंने गुरमीत से मुझे इंस्पायर करने के लिए कहा. गुरमीत मुझे सुबह 4 बजे दौड़ने के लिए जगाते हैं, मैंने 25 दिनों की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शुरू की है. मैं शॉर्ट टर्म लक्ष्य रखना चाहती हूं और उन्हें हासिल करके देखना चाहता हूं कि क्या उनसे कोई फर्क पड़ रहा है.'



देबिना ने लियाना को प्लेस्कूल भेजने क वजह बताई
देबिना ने उन लोगों को भी जवाब दिया, जो लियाना को प्लेस्कूल में डालने के बारे में उनसे सवाल करते रहते थे. देबिना ने कहा, “यह 15 मिनट का स्कूल है. यह उस समय से कम है जब वह खेलने के लिए बाहर रहती है. आपको अपने बच्चों को बिजी रखना होगा. पहले लोग जॉइंट फैमिली में रहते थे लेकिन आज की सिंगल फैमिली में  आपको बच्चों को स्क्रीन से दूर रखने के तरीकों की ज़रूरत है. अगर मुझे कोई रास्ता नहीं मिलता, तो वे टीवी देखना चाहेंगे. इसीलिए मैंने उसे स्कूल भेजा।.यह मेरे ऊपर एक एक्स्ट्रा जिम्मेदारी है. मुझे नहीं पता कि मानसून के दौरान मैं बाहर कैसे और कहां इंतजार करूंगी लेकिन मैं मैनेज करूंगी.


यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Love Story: जब गौरी से शादी की बात पर उनके भाई ने तानी थी शाहरुख खान पर बंदूक, बेहद दिलचस्प है किस्सा