Debina Bonnerjee Second Baby: टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं. हाल ही में, कपल ने एक बार फिर अपनी जिंदगी में बेटी का स्वागत किया है. हालांकि, देबिना ने डिलीवरी डेट से पहले ही अपनी बेटी को जन्म दे दिया था, जिसकी वजह से उनकी लाडली काफी कमजोर हैं और उन्हें कुछ समय और अस्पताल में रहना पड़ा. अब एक्ट्रेस की बेटी एक दम ठीक हैं और उन्होंने अपनी लाडली की पहली झलक शेयर की है.
देबिना ने बेटी की पहली झलक की शेयर
देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गुरमीत चौधरी मेडिकल फॉर्मेलिटीज पूरी करते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं, बगल में उनकी बेटी दिखाई दे रही हैं. उनकी बेटी की हालत अब बिल्कुल ठीक है और वह अपने मम्मी-पापा के साथ अपने घर जाने के लिए एकदम तैयार हैं.
लिखा प्यारा नोट
एक्ट्रेस ने बेटी की पहली झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारी चमत्कारी बेबी दुनिया में जल्दी आने की जल्दी में थी. दयालु होने के लिए धन्यवाद. आपकी सभी दुआएं काउंट हुईं. वह ठीक हो रही है. डॉक्टर्स ने जो भी किया, उसके लिए बहुत शुक्रिया. डैडी गुरमीत और मॉमी आपको घर लेने जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”
गुरमीत ने की थी अनाउंसमेंट
हाल ही में, गुरमीत चौधरी ने एक सुंदर पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि, उनकी बेटी हुई है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “हम फिर से माता-पिता बन रहे हैं, हम इस समय कुछ प्राइवेसी चाहते हैं, क्योंकि हमारी बच्ची जल्दी दुनिया में आ गई है. आशीर्वाद देते रहें और अपना प्यार लगातार बरसाते रहें.”
बता दें कि, इसी साल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया था. उनकी बेटी का नाम लियाना है.
यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10: दुनिया में सबसे ज्यादा इस चीज से डरते हैं Ajay Devgn, जानकर छूंट जाएगी आपकी हंसी