Debina Bonnerjee के लिए 2 बेटियों को संभालना हुआ मुश्किल, नहीं कर पा रही कोई काम, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
Debina Bonnerjee Daughters: 'रामायण' फेम देबिना बनर्जी ने खुलासा किया कि दो बेटियों के साथ उन्हें काम करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस ने इसकी झलक फैंस को वीडियो शेयर कर दिखाई है.
![Debina Bonnerjee के लिए 2 बेटियों को संभालना हुआ मुश्किल, नहीं कर पा रही कोई काम, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक Debina Bonnerjee shared challenges she faces balancing Two Daughters motherhood with content creation actress shares video Debina Bonnerjee के लिए 2 बेटियों को संभालना हुआ मुश्किल, नहीं कर पा रही कोई काम, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/e2629df571462d6b89cd592581b45a7a1718171304480618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramayan Fame Debina Bonnerjee: देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. देबिना हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. ये कपल दो प्यारी बेटियों लियाना और दिविशा के पेरेंट्स हैं. देबिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी और फैमिली की प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करता रहती हैं.
बेटियों के चक्कर में देबिना नहीं कर पा रही काम?
हाल ही में 'रामायण' फेम एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दो बेटियों के साथ उन्हें कोई भी काम करने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. देबिना ने इसकी झलक फैंस को वीडियो शेयर कर दिखाई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देबिना 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' के चौदहवीं शब गाने पर खूब अदाएं दिखा रही हैं. वहीं इस वीडियो को बनाने में एक्ट्रेस की बेटियों ने उन्हें काफी परेशान किया.
View this post on Instagram
वीडियो के कैप्शन में देबिना बनर्जी ने लिखा, 'अगर आपको लगता है कि दो बच्चों की मां के रूप में कंटेंट बनाना आसान है क्योंकि कैमरे पर प्यारे बच्चे और सब कुछ बहुत अच्छा दिखता है, तो फिर से सोचें.' उन्होंने आगे कहा, 'ये वीडियो मेरे कंटेंट के पर्दे के पीछे की सच्चाई को दिखा रहा है. इसमें बच्चों के नखरें, उनकी जिद और भी बहुत कुछ है. फिर भी तमाम चुनौतियों के बीच इसमें अलग मजा है. मैं वास्तव में अपने बच्चों को अपने आसपास रखना पसंद करती हूं, चाहे कितना भी बिजी माहौल क्यों न हो.'
आईवीएफ का ऑप्शन लेने के देबिना बनर्जी हुई थीं ट्रोल
जैसे ही देबिना बनर्जी ने वीडियो पोस्ट किया, फैंस ने भी खूब कमेंट्स किए. वीडियो में एक फैन ने लिखा, 'हाहा हर मां स्ट्रगल करती है', एक दूसरे फैन ने लिखा- 'हाहाहाहा.. सभी मां के सामने ये परेशानी आती है'. बता दें कि देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी के घर अप्रैल 2022 में आईवीएफ के जरिए अपहली बेटी लियाना का जन्म हुआ था. कपल ने नवंबर 2022 में दूसरी बेटी दिविशा का वेलकम किया था. देबिना को आईवीएफ का ऑप्शन लेने के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)