बेबी के जन्म के बाद इन प्रॉब्लम्स से गुजर रही हैं Debina Bonnerjee, पोस्ट शेयर कर बताई अपनी फीलिंग्स
Debina Bonnerjee On Postpartum Body: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद वह किन समस्याओं से गुजर रही हैं.

Debina Bonnerjee Postpartum Problems: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. वह अपनी दूसरी बेटी को जन्म देकर खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. वह सातवें आसमान पर हैं. हालांकि, डिलीवरी से पहले बेबी को जन्म देने की वजह से सिर्फ उन्हें भी काफी प्रॉब्लम्स हो रही है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने सूजे हुए पैर और हाथ की झलकियां शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि, ये सभी दर्द उनके बेबी के आने की खुशी के आगे कुछ नहीं हैं.
देबिना के लिए मुश्किल थे पिछले कुछ महीने
देबिना बनर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बैक-टू-बैक तस्वीरें शेयर की हैं और डिलीवरी के बाद के एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. पहली फोटो में एक्ट्रेस को अपना पेट दिखाते हुए देखा जा सकता है. डिलीवरी के बाद भी उनका पेट काफी बाहर निकला है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “प्रसव के बाद पेट. यह बिल्कुल सच है... वो चीजें जो आपको मारती नहीं हैं, बल्कि आपको मजबूत बनाती हैं. पिछले कुछ महीने और दिन बहुत थकाने वाले थे... राय, शारीरिक सीमाएं और प्रक्रियात्मक कठिनाइयां. मैं उन सब से बच गई हूं. प्रसव के बाद मेरा पेट ... ठीक होने की राह पर है.”
देबिना बनर्जी के सूजे हाथ-पैर
दूसरी इंस्टा स्टोरी पर देबिना बनर्जी ने अपनी चमत्कारी बेबी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस के हाथ पर अपनी प्रिंसेस ने अपने नन्हे हाथ रखे हुए हैं. फोटो पर देबिना ने लिखा, “जब आपकी नन्ही चमत्कारी बेबी आपकी बाहों में हो, तो ये सब इसके योग्य है. मैं पहले से ज्यादा मजबूत और बहादुर हो गई हूं.” एक पोस्ट में देबिना बनर्जी ने अपने सूजे हुए पैर दिखाए हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, “अभी हाथ और पैर सूजे हुए हैं... ठीक हो रहे हैं... एक-एक पल ले रहे हैं... पॉजिटिव.”
फिलहाल, देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और उनके पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) अपनी दोनों नन्ही परी के साथ अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- झलक के मंच पर ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं Rubina Dilaik, नेशनल टीवी पर इस तरह खुद को संभाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

