Debina Bonnerjee Health: देबिना बनर्जी का दर्द से हुआ बुरा हाल, एक्ट्रेस को हुई ये गंभीर बीमारी
Debina Bonnerjee Health: देबिना ने बताया कि उन्हें कुछ भी करने का मन नहीं है. वो बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. एक छोटा सा ऑपरेशन होगा.
![Debina Bonnerjee Health: देबिना बनर्जी का दर्द से हुआ बुरा हाल, एक्ट्रेस को हुई ये गंभीर बीमारी Debina Bonnerjee suffering from endometriosis is back says It is very painful Debina Bonnerjee Health: देबिना बनर्जी का दर्द से हुआ बुरा हाल, एक्ट्रेस को हुई ये गंभीर बीमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/afab5e337bb63d2c37637916533c8b7f1719397066596618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Debina Bonnerjee Health Update: सीता का किरदार निभा कर मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस हो गया है और उनका दर्द से बुरा हाल है. एक्ट्रेस और दो बेटियों की मां ने व्लॉग में बताया कि कैसे लियाना के जन्म से पहले उन्हें इस बीमारी का पता चला था और अब ये समस्या वापस आ गई है.
देबिना बनर्जी का दर्द से हुआ बुरा हाल
अपने व्लॉग में फैंस के साथ बातचीत में देबिना ने बताया कि, 'मुझे कुछ भी करने का मन नहीं है. मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं. एंडोमेट्रियोसिस कुछ ऐसा है जो आपका पीछा कभी नहीं छोड़ता. एक छोटा सा ऑपरेशन है जिसे करने की जरूरत है. उस ऑपरेशन के बाद आप कुछ समय के लिए बेहतर महसूस कर सकते हैं, लेकिन ये वापस आ जाता है. मैं कोई दवा नहीं लेती. मैं कोई भी दर्द को कम करने के लिए दवा नहीं लेना पसंद करती हूं.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'आपके पीरियड्स के दौरान दर्द होना नॉर्मल बात नहीं है. मुझे ये नहीं पता था क्योंकि बचपन में मुझे कभी भी पीरियड्स में दर्द नहीं हुआ था. जब मैं दूसरे लोगों की बातें सुनती तो सोचती हूं कि अच्छा हुआ कि मुझे कोई दर्द नहीं होता. लियाना के जन्म से कुछ साल पहले मुझे पीरियड्स के दौरान दर्द महसूस होने लगा था. तो मुझे पता चला कि मुझे एंडोमेट्रियोसिस और एडेनोमायोसिस है. ये बीमारी गर्भाशय में होती है.
View this post on Instagram
आगे देबिना ने बताया कि, 'डॉक्टर ने मुझे बताया कि मुझे ग्रेड 4 एंडोमेट्रियोसिस और एडेनोमायोसिस है. वह दर्द वापस आ गया है. मैं पिछले 2-3 महीनों से ये महसूस कर रही हूं. दर्द बहुत है, ये भयानक है. मैं घर पर रहकर आराम नहीं कर सकती क्योंकि मुझे वह दर्द महसूस होता रहेगा.' बता दें कि साल 2009 में देबिना और गुरमीत ने एक मंदिर में शादी की थी. कपल ने करीब दो साल तक ये बात अपने परिवार से भी छिपाकर रखी था. 2011 में दोनों ने अपने-अपने घरवालों से बात की और ऑफिशियली सात फेरों के बंधन में बंध गए थे.
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अभिरा से प्यार की भीख मांगेगा अरमान, एक फिर टूटेगा रूही का दिल, शो में दिखेगा नया ड्रामा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)