Debina Bonnerjee On Her Postpartum Issues: ‘रामायण’ में ‘सीता’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं देबिना बनर्जी काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं. हालांकि, फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए मिलते हैं. पिछले महीने एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनीं. पहली बेटी के पैदा होने के 7 महीने बाद ही उन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया था. अब एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद आईं परेशानियों को फैंस के साथ शेयर किया है.


देबिना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने 24 दिसंबर 2022 को इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया. इस दौरान फैंस ने एक्ट्रेस से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल किए. लोगों ने उनकी दूसरी बेटी की हेल्थ के बारे में पूछा, क्योंकि वह पिछले दिनों काफी बीमार हो गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि, अब उनकी बच्ची ठीक है. एक्ट्रेस ने ब्रेसफीडिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि, वह 98 पर्सेंट ब्रेस्टफीडिंग करती हैं.






डिलीवरी के हुए देबिना को एंग्जाइटी इश्यूज


इसके अलावा एक यूजर ने देबिना बनर्जी से पूछा किया कि, क्या उन्होंने डिलीवरी के बाद डिप्रेशन का अनुभव किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि, डिलीवरी के बाद उन्हें डिप्रेशन तो नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने एंग्जाइटी का अनुभव किया. इसके अलावा देबिना ने बताया कि, एक साथ दो छोटी-छोटी बच्चियों को पालना उनके लिए काफी मुश्किल है. एक्ट्रेस ने दोनों बेटियों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे रेड कलर में ट्विनिंग करती दिखीं. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जवाब देना बहुत मुश्किल है. यह एक कठिन प्रतियोगिता है. बड़ी वाली मुंह में कुछ भी डालती है और एक्सीडेंट भी होते रहते हैं. वहीं छोटी वाली बहुत रोती है और उसके रोने की आवाज 10 हजार डेसीबल से शुरू होती है.”






बता दें कि, देबिना और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने अप्रैल 2022 में बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) का आईवीएफ के जरिए स्वागत किया था. जबकि नवंबर 2022 में नेचुरल कंसीव के जरिए देबिना दूसरी बेटी की मां बनीं. अभी तक उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का नाम और चेहरा रिवील नहीं किया है.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: 20 साल की तुनिषा के निधन से टूटा इन सितारों का दिल, बोले- ‘यकीन नहीं हो रहा’