एक्सप्लोरर
Advertisement
बिग बॉस 12: घर में इन दो कंटेस्टेंट्स ने की चोरी, हुआ जोरदार हंगामा
बिग बॉस 12: दीपक और रोहित ने घर के जरूरी सामान को गायब कर दिया है, जिसकी वजह से सभी घरवाले परेशान हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. वीकेंड का वार एपिसोड में इविक्शन के ट्विस्ट के बाद आज शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बिग बॉस ने पहले ही साफ कर दिया है इस हफ्ते घर में कोई नॉमिनेशन टास्क नहीं होगी.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो में रोहित और दीपक चौंकाने वाली हरकत करते दिख रहे हैं. दरअसल, प्रोमो की शुरुआत में मेघा घर में खाने पीने का सामान नहीं होने की वजह से काफी परेशान हो जाती हैं. बाकी घरवाले भी सामान के गायब होने को लेकर काफी चिंता में दिखाई देते हैं.
Bigg Boss 12: शो में आया नया ट्विस्ट, इस हफ्ते नहीं होगी नॉमिनेशन टास्क
लेकिन प्रोमो के अगले हिस्से में मालूम चलता है कि दीपक और रोहित ने घरवालों को परेशान करने के लिए खाने पीने के जरूरी सामान को चोरी किया है. इतना ही नहीं इन दोनों ने उस सामान को किसी इसी जगह छुपा दिया है, जहां किसी की नज़र नहीं जाने वाली. हालांकि अब इनकी चोरी पकड़ी जाएगी या नहीं यह जानने के लिए आज के एपिसोड को ही देखना पड़ेगा. लेकिन एक बात को साफ है कि इन दोनों की चोरी की वजह से आज घर में जमकर हंगामा होने वाला है.
इससे पहले मेकर्स ने शो में ट्विस्ट लाते हुए वीकेंड का वार एपिसोड में नॉमिनेशन को टाल दिया था. पर मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन को नॉमिनेशन रद्द होने की वजह से एक हफ्ते की ही राहत मिली है. नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स के नाम आगे बढ़ने के वजह से इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट्स का इस हफ्ते बिग बॉस 12 के घर से सफर खत्म होना तय है..@imrohitsuchanti aur #DeepakThakur kar rahe hain maze ghar ka ration chori karke! Kya yeh daav padega unhi par bhaari? Watch the craziness unfold tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/CgOu2TSm6s
— COLORS (@ColorsTV) December 3, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement