रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के विजेता का नाम सामने आने में अब सिर्फ पांच दिन बाकी हैं. 100 दिन से ज्यादा के सफर के बाद 6 कंटेस्टेंट्स को फिनाले वीक में एंट्री मिली है. अब जबकि शो खत्म होने के कगार पर है तो कंटेस्टेंट्स आपसी झगड़े भूलाकर एक-दूसरे के लिए कुछ अच्छा होने की दुआ कर रहे हैं. ऐसी ही दीपक की श्रीसंत के लिए मांगी गई एक दुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


दरअसल, कलर्स टीवी के शेयर किए गए एक वीडियो में दीपक ने श्रीसंत की क्रिकेट में वापसी के लिए दुआ की है. वीडियो में दीपक कह रहे हैं, ''मैं एक गायक हूं और मुझे मालूम है कि एक गायक से अगर उसकी गायकी छीन ली जाए तो उसका क्या हाल होगा. ऐसा ही श्री भाई के साथ भी हो रहा होगा. मेरी दिल से दुआ है कि यहां से जाने के बाद उन्हें उनका क्रिकेट वापस मिल जाए.''





बता दें कि श्रीसंत को 2013 में हुए आईपीएल में फिक्सिंग के आरोपों के चलते क्रिकेट से बैन कर दिया था. हालांकि बाद में वह इन आरोपों से बरी हो गए, पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन पर लगा बैन नहीं हटाया.


बिग बॉस 12: घर में होगी हिना खान की एंट्री, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी ये स्पेशल टास्क