Bigg Boss 12: रोमिल के बाद ये कंटेस्टेंट भी नहीं होगा बेघर, घरवालों को मिलेगा सरप्राइज
Bigg Boss 12: इस हफ्ते हैप्पी क्लब के चारों मेंबर्स रोमिल, दीपक, सुरभि और सोमी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार टेलीकास्ट होगा. शनिवार को कंटेस्टेंट्स की हरकतों का हिसाब लेने के बाद सलमान खान ने आज एक बड़ा सरप्राइज प्लान किया है. बीते एपिसोड में काफी सख्त तेवर दिखाने वाले सलमान आज नरम मिजाज में दिखाई देंगे और इविक्शन को लेकर बड़ा एलान भी करेंगे.
इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया में आए ट्विस्ट की वजह से हैप्पी क्लब के सभी मेंबर्स रोमिल, सोमी, दीपक और सुरभि घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. हालांकि रोमिल चौधरी सबसे ज्यादा वोट पाने के चलते पहले ही बेघर होने से बच चुके हैं, जबकि दीपक, सोमी और सुरभि की किस्मत का फैसला होना अभी बाकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक को रोमिल के बाद सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. ऐसे में बिग बॉस 12 में दीपक का सफर भी अभी जारी रहेगा. हालांकि अब हैप्पी क्लब के दो मेंबर्स सोमी और सुरभि पर बेघर होने की तलवार लटक रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों को मिलने वाले वोट के बीच फासला बेहद कम है और आज बिग बॉस 12 के घर में सबसे चौंकाने वाला इविक्शन देखने को मिल सकता है.
Aayi hai iss hafte ke eliminations ki baari! Kaunse contestant ka hoga safar yahi khatam? Jaaniye elimination ka result, aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/pDL5RGzCut
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2018
इविक्शन के अलावा आज बिग बॉस के घर में सुल्तानी अखाड़ा टास्क देखने को मिलेगी. वहीं घर में स्पेशल गेस्ट बनकर आई प्रीति जिंटा भी घरवालों के लिए अबतक का सबसे बड़ा सरप्राइज लेकर आएंगी.