रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नॉमिनेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब घर में लग्जरी बजट टास्क चल रही है. लग्जरी बजट टास्क से ही घर की कैप्टेंसी के दावेदारों के नाम सामने आएंगे. हालांकि बिग बॉस की सजा की वजह से सृष्टि इस टास्क में हिस्सा नहीं ले पाएंगीं.


लग्जरी बजट टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया जाएगा. एक टीम में रोमिल, करणवीर, दीपक, सुरभि और सोमी साथ होंगे, तो वहीं दूसरी टीम में श्रीसंत, दीपिका, जसलीन, मेघा और रोहित को रखा गया है. चूंकि सृष्टि बिग बॉस की सजा की वजह से कैप्टन नहीं बन सकती हैं, इसलिए उन्हें टास्क में संचालक की भूमिका दी गई है.

बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक 'भूखा सांप' रखवाया है. टास्क का एलान करते वक्त बताया गया है कि जब भी गार्डन एरिया में जब भी बर्जर की आवाज आएगी तो सांप की आंखे लाल या नीली हो जाएंगे और वह उस टीम के सदस्य को निगल जाएगा. कैप्टेंसी की रेस से आउट होने वाले कंटेस्टेंट्स अंदर जाकर बर्जर बजाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक दीपक, जसलीन, रोहित और मेघा कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गए हैं.


वहीं बात अगर नॉमिनेशन प्रक्रिया की करें तो इस हफ्ते रोमिल के अलावा श्रीसंत, सोमी और सुरभि इविक्शन से बच गए हैं. वहीं सृष्टि, दीपिका, दीपक, जसलीन, रोहित, मेघा और करणवीर में से किसी एक का बिग बॉस के घर से सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा.