Bigg Boss 12: नॉमिनेशन प्रक्रिया में आया नया ट्विस्ट, ये 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
Bigg Boss 12: दीवाली वीक में हैरान करने वाले इविक्शन के बाद आज नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया होने वाली है. दीवाली वीक में हैरान करने वाले इविक्शन के बाद आज के एपिसोड में भी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इस ट्विस्ट की जानकारी किसी ओर ने नहीं बल्कि खुद मेकर्स ने जारी की है. सामने आई जानकारी के मुताबिक आज नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान श्रीसंत को बेहद ही खास पावर मिलने वाली हैं. लेकिन श्रीसंत के पावर इस्तेमाल करने के बाद घरवाले भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे.
आज बिग बॉस श्रीसंत को 7 कंटेस्टेंट्स को घर से नॉमिनेट करने का अधिकार देंगे. इसके बाद श्रीसंत अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए दीपक, सोमी, रोमिल, सुरभि, रोहित, जसलीन और करण को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देंगे. इसके बाद घरवालों को भी इनमें से 3 कंटेस्टेंट्स को बचाने का अधिकार दिया जाएगा.
Bigg Boss 12: शिवाषीश ने की घर से भागने की कोशिश, देखें वीडियो
शो से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले हैंडल द खबरी ने ट्वीट किया है कि सभी घर में नॉमिनेशन टास्क के लिए एक मटका रखा जाएगा. इस मटके पर श्रीसंत द्वारा चुने गए सभी 7 कंटेस्टेंट्स के स्टिकर लगे होंगे. इस टास्क के लिए बिग बॉस घरवालों से कहेंगे कि आप जिस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना चाहते हैं मटके से उसका स्टिकर हटा दें. ऐसे में टास्क खत्म होने के बाद जसलीन, रोहित और करण का स्टिकर मटके से हटा दिया जाएगा, जबकि हैप्पी क्लब के सभी मेंबर्स दीपक, सोमी, रोमिल और सुरभि बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे.
Nominations Task Detail Sree Nominated 7 HMs Deepak Somi Romil Surbhi Rohit Jasleen Karan
Sb Nominated HMs k lye Matka ♛ hai or Safe HMs jisKo Nominate krna ho Us k Matke ka striker TodeGe Megha ne toda Deepak Srishty ne Romil Shiv ne Somi Dipika ne surbhi SO NOMINATED 👇 https://t.co/UmbQrRJRIs — The Khabri (@TheKhbri) November 4, 2018
इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों ने आपसी सहमति से उर्वशी को घर से बेघर कर दिया. बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद उर्वशी ने साफ कर दिया है कि वह दीपक से रिश्ता सुधारने के लिए कोई पहल नहीं करेंगी.
Nominations mein badal di @sreesanth36 ne poori game aur liya Happy Club ke members ka naam! Kya yeh strategy padegi unhi par bhaari? Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje for all the tamasha! #BB12 pic.twitter.com/IXABbDP67c
— COLORS (@ColorsTV) November 5, 2018