रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया होने वाली है. दीवाली वीक में हैरान करने वाले इविक्शन के बाद आज के एपिसोड में भी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इस ट्विस्ट की जानकारी किसी ओर ने नहीं बल्कि खुद मेकर्स ने जारी की है. सामने आई जानकारी के मुताबिक आज नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान श्रीसंत को बेहद ही खास पावर मिलने वाली हैं. लेकिन श्रीसंत के पावर इस्तेमाल करने के बाद घरवाले भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे.


आज बिग बॉस श्रीसंत को 7 कंटेस्टेंट्स को घर से नॉमिनेट करने का अधिकार देंगे. इसके बाद श्रीसंत अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए दीपक, सोमी, रोमिल, सुरभि, रोहित, जसलीन और करण को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देंगे. इसके बाद घरवालों को भी इनमें से 3 कंटेस्टेंट्स को बचाने का अधिकार दिया जाएगा.


Bigg Boss 12: शिवाषीश ने की घर से भागने की कोशिश, देखें वीडियो


शो से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले हैंडल द खबरी ने ट्वीट किया है कि सभी घर में नॉमिनेशन टास्क के लिए एक मटका रखा जाएगा. इस मटके पर श्रीसंत द्वारा चुने गए सभी 7 कंटेस्टेंट्स के स्टिकर लगे होंगे. इस टास्क के लिए बिग बॉस घरवालों से कहेंगे कि आप जिस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना चाहते हैं मटके से उसका स्टिकर हटा दें. ऐसे में टास्क खत्म होने के बाद जसलीन, रोहित और करण का स्टिकर मटके से हटा दिया जाएगा, जबकि हैप्पी क्लब के सभी मेंबर्स दीपक, सोमी, रोमिल और सुरभि बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे.





इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों ने आपसी सहमति से उर्वशी को घर से बेघर कर दिया. बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद उर्वशी ने साफ कर दिया है कि वह दीपक से रिश्ता सुधारने के लिए कोई पहल नहीं करेंगी.