Bigg Boss 12: सोमी ने दीपक पर लगाए गंभीर इल्जाम, तंग होकर उठा लिया ऐसा कदम
Bigg Boss 12: दीपक ने सोमी के सामने खुद को धोखेबाज कहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते टिकट टू सेमीफाइनल टास्क के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. हंगामे के दौरान सारी हदें तो उस वक्त पार हो गई जब सोमी और दीपक की दोस्ती भी दुश्मनी में बदल गई. इतना ही नहीं सोमी ने इस टास्क के खत्म होने के बाद दीपक पर बेहद गंभीर इल्जाम लगाए हैं. सोमी की बातों से दुखी होकर दीपक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. हालांकि बाद में करणवीर ने दरवाजा तोड़कर दीपक को बाहर निकाला.
दरअसल, दीपक और सोमी के बीच झगड़े की शुरुआत टास्क के दौरान हुई. टास्क के आखिरी हिस्से में दीपक, सोमी, सुरभि और रोहित के पास दावेदारी हासिल करने का मौका था. लेकिन इन तीनों ने चालाकी दिखाते हुए सबसे पहले सोमी को टास्क से आउट कर दिया. सोमी को इस बात पर बेहद गुस्सा आया और उन्होंने दीपक को अपनी दावेदारी खोने की वजह करार दे दिया.
सोमी के इल्जाम झेलने के बाद दीपक, सोमी के पास माफी मांगने पहुंचे. पर सोमी ने दीपक को झूठा करार देते हुए बात करने से मना कर दिया. इसके बाद दीपक ने खुद को धोखेबाज बताते हुए बाथरूम में बंद कर लिया. फिर करणवीर ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर दीपक को बाहर निकाला.
Somi'll Take a Class of #Deepak bcz he was Confessing his Game infront of #Romil AGAINST #Somi Somi said Deepak u Lost all my Respect & You'r not Smart Player u r Dogla Somi'll Bash Deepak 2-3 Times#Deepak Feel Guilty & Locked himself in Bathroom Then kv'll Open Door#BB12 pic.twitter.com/dcgmeqv8fs
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) December 5, 2018
वहीं बात अगर टास्क की करें तो रोहित और सुरभि कैप्टेंसी के दावेदार बनने में कामयाब हुए हैं. इन दोनों कंटेस्टेंट्स में से जो भी घर का नया कैप्टन बनेगा, वह सीधे सेमीफाइनल वीक में एंट्री पाने में भी कामयाब हो जाएगा.