श्रीसंत को बधाई देने वालों का लगा तांता, दीपक ठाकुर बोले- दिल बोल रहा था ये बंदा वापस आएगा
सुप्रीम कोर्ट ने कल श्रीसंत पर लगे लाइफ टाइम बैन को हटा दिया है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. दीपक ठाकुर से लेकर जसलीन मथारू तक ने उन्हें बधाई दी है.
बीते रोज सुप्रीम कोर्ट ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को समाप्त कर दिया. जैसे ही ये खबर श्रीसंत के फैंस और उनको दोस्तों को पता चली सभी में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया के जरिए उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी. बता दें कि 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंत पर बैन लगाया गया था.
'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दिल बोल रहा था ये बंदा वापस आएगा, और लो आ गया ओम नमः शिवाय. आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला श्री भैया के हक़ में आया है."
जस्लीन माथारू ने ट्वीट में लिखा, "आखिर में सही न्याय हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने मेरे भाई श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. बधाई हो."
श्रीसंत को अपना भाई मानने वाली रश्मि बनिक ने लिखा, "अंत में 5 साल लंबे इंतजार के बाद न्याय किया गया है. आप इसके हकदार थे श्रीसंत बधाई. 15 मार्च 2019 सच में हमारे लिए ये एक यादगार दिन है. जो गोल्डन हार्ट वाले ये इंसान अब फिर से देश के लिए खेलेंगे. क्रिकेट उनकी जिंदगी है और अब आखिरकार वह खुल के सांस ले सकते हैं."
वहीं सोमी खान ने लिखा, "हार्दिक बधाई. मैं बहुत खुश हूं."
बता दें कि 2013 में श्रीसंत का आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम सामने आया था. पुलिस जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. लेकिन बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. इसके खिलाफ श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
इससे पहले बीसीसीआई ने कोर्ट में कहा था कि श्रीसंत पर भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी और खेल को बेइज्जत करने के आरोप हैं. श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध खत्म हो गया है. लेकिन वो अभी खेल नहीं पाएंगे. अदालत ने कहा कि बीसीसीआई श्रीसंत का भी पक्ष सुने. अदालत ने ये भी कहा कि लाइफटाइम बैन ज्यादा है.
इलेक्शन वायरल: सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले, बीजेपी-शिवसेना का साथ कभी नहीं टूटेगा