'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता 24 अगस्त से 'एमटीवी ऐस ऑफ़ स्पेस' के दूसरे सीज़न के साथ टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. 'ऐस ऑफ स्पेस-2' के निर्माता इन दिनों शो के दूसरे सीजन को लॉन्च करने में व्यस्त है. पहले बताया गया था 'एमटीवी रोडीज राइजिंग' के रनर-अप और 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 10' विजेता बेसर अली 'एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस-2' में भाग लेने के लिए तैयार हैं. हमने आपको बताया था कि दो एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स ने भी आने वाले रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए हां कह दी है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स दीपक ठाकुर और लुसिंडा निकोलस के इस शो में हिस्सा लेने की पुष्टि की गई थी.


अब बिग बॉक्स के एक्स कंटेस्टेट रहे दीपक ठाकुर ने खुद इस बाद की पुष्टि की है कि वह अब से एमटीवी के शो एस ऑफ स्पेस में नजर आने वाले हैं. इस बात को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ठाकुर बताते हैं कि वह अब से 70 दिनों तक इंस्टाग्राम खुद से नहीं चला पाएंगे. मगर इस साइट पर उनकी एक्टिविटी रहे जिसके लिए वह इस अकाउंट का पासवर्ड अपने दोस्तों और बहन को दे कर जा रहे हैं.





दीपक ने कहा कि इन 70 दिनों दूरी से उन्हें दुख जरूर होगा कि वह अपने चाहनेवालों के बीच नहीं मौजूद होंगे. मगर उन्होंने अपने चाहनेवालों के इस बात की गुजारिश की कि वे लोग ऐसे ही उनपर अपना प्यार बनाए रहें.


एस ऑफ स्पेस शो के सीजन 2 की बात करें तो 'इश्कबाज़' और 'ससुराल सिमर का' फेम कृष्ण बरेटो की भी शो में भी हिस्सा लेने की अंतिम प्रक्रिया को रूप दिया जा रहा है, जबकि निर्माताओं ने 'बिग बॉस 12' की प्रसिद्धि रोहित सुचांती के साथ भी बातचीत की है. हालांकि, 'ऐस ऑफ़ स्पेस 2' के कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.


लुसिंडा और दीपक दोनों को सलमान खान की तरफ होस्ट किए गए विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस' के अलग-अलग सीज़न में कंटेस्टेंट्स के रूप में देखा गया था. 'बिग बॉस 11' में लुसिंडा विकास गुप्ता की को-प्रतियोगी थीं, वहीं दीपक ठाकुर 'बिग बॉस 12' में नजर आने के बाद एक घरेलू नाम बन गए.


'स्पेस 2 के ऐस' से संबंधित अधिक अपडेट के लिए इस स्पेस को देखते रहें!