कलर्स के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने शो में भाग लेने के लिए आम लोगों के लिए दरवाजे खोलकर बहुत से लोगों एक नया प्लेटफॉर्म दिया है. सीजन 10 से मेकर्स बिग बॉस के घर में रहने के लिए कुछ सेलेब्स के साथ-साथ कुछ कॉमनर्स को भी चुनना शुरू किया था. हालिया सीजन की बात करें तो बिहार के रहने वाले सिंगर दीपक ठाकुर के प्रति बिग बॉस के दर्शकों की दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही है.


अपनी मजाकिया हरकतों, मासूम मुस्कान, सुरीली आवाज और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ दीपक ने लाखों दिल जीते और शो में टॉप तीन फाइनलिस्ट के तौर पर अपनी जगह पक्की की.





दीपक जल्द ही कलर्स के सेलेब कुकिंग रियलिटी शो किचन चैंपियन में हिस्सा लेने वाले हैं. इस शो को अर्जुन बिजलानी होस्ट रहे हैं. जाहिर तौर पर दीपक अपने पिता के साथ शो में दिखाई देंगे. इस बात की घोषणा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं.





दीपक ने हाल ही में अपने होमटाउन मुजफ्फरपुर में एक कॉन्सर्ट किया था, जहां बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी हिस्सा लिया. इन कंटेस्टेंट्स में सोमी खान और श्रीसंत जैसे नाम शामिल थे.


क्या आप दीपक को कलर्स पर एक बार फिर देखने के लिए उत्साहित हैं?