Deepesh Bhan Death: दीपेश भान की पत्नी और सालभर के बेटे को देख कर सौम्या टंडन का टूट गया दिल
Saumya Tandon on Deepesh Bhan Death: क्रिकेट खेलते वक्त दीपेश भान ने अंतिम सांस ली. वह 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे.
![Deepesh Bhan Death: दीपेश भान की पत्नी और सालभर के बेटे को देख कर सौम्या टंडन का टूट गया दिल Deepesh Bhan Death: Heartfelt note of Saumya Tandon remembering actor Deepesh Bhan Deepesh Bhan Death: दीपेश भान की पत्नी और सालभर के बेटे को देख कर सौम्या टंडन का टूट गया दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/9231f597ecc880799a9e1481ab93fdb8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saumya Tandon on Deepesh Bhan Death: 'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान नहीं रहे. दीपेश भान की मौत के करीब पांच घंटे बाद सौम्या टंडन उनके घर पहुंची. वहां सौम्या की आंखें भर आई और दिल टूट सा गया जब उन्होंने दीपेश भान की पत्नी और 1 साल के बेटे को देखा.
दीपेश भान असल जिंदगी में शादीशुदा थे. साल 2018 में ही उन्होंने दिल्ली में शादी की थी और 2021 में एक बेटे के पिता बने थे. वैलेंटाइन डे पर उन्होंने सबके साथ अपने पिता बनने की जानकारी साझा की थी और हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी.
काफी दुखी हैं सौम्या टंडन
दीपेश की आकस्मिक मौत से सौम्या टंडन काफी दुखी हैं उन्होंने कहा, "ये खबर सुनकर 'मैं अंदर से हिल गई हूं', उनकी पत्नी और उनके बच्चे को ऐसे देखना बहुत दुखदायी है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की भगवान उन्हें ये सब सहने की ताकत दें." दीपेश की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी पूरी तरह टूट गईं हैं. उनके पास होम लोन चुकाने के पैसे नहीं हैं और न वो काम करती हैं. 'भाभीजी घर पर हैं' की पूरी टीम दीपेश के घर दोपहर 12ः30 बजे से लेकर अंतिम संस्कार तक रही.
क्रिकेट खेलते वक्त दीपेश भान ने अंतिम सांस ली. वह 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे. दीपेश भान के निधन पर शुभांगी, रोहिताष गौर, आसिफ शेख सहित शो के कई कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री हैरान और दुखी है. बताया जा रहा है कि वह सुबह क्रिकेट खेलते समय गिर पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें
जब डिंपल कपाड़िया के साथ Sunny Deol का जुड़ा नाम, अमृता सिंह के इस खुलासे के बाद मच गया था बवाल
जब वसीम अकरम से अफेयर की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, गुस्से में बोलीं- वो मेरे...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)