Ramayan Sita Dipika Chikhlia: रामायण सागर की 'रामायण' में सीता का रोल निभाकर दीपिका चिखलिया रातों-रात हिट हो गई थी. इस किरदार ने एक्ट्रेस को खूब फेम दिलाया. दीपिका ने राज किरण के साथ फिल्म 'सुन मेरी लैला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन दिनों एक्ट्रेस ने फिल्मों और टीवी दोनों में काम करके खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.
उम्र की वजह से हुईं फिल्म से रिजेक्ट
साल 1984 में दीपिका चिखलिया को एक फिल्म के लिए हो रहे ऑडिशन के बारे में पता चला, जिसे एक्टर राज कपूर द्वारा निर्देशित किया जाना था. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने 1985 की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में मंदाकिनी के रोल के लिए राज कपूर से संपर्क किया था. हालांकि दीपिका चिखलिया को उम्र की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था.
राज कपूर का ये फैसला दीपिका चिखलिया के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक साबित हुआ क्योंकि 2 साल बाद, 1987 में, उन्हें रामानंद सागर की 1987 की 'रामायण' में देवी सीता के किरदार में लिया गया. सुपरहिट टीवी शो में उनके रोल ने दीपिका चिखलिया को इतनी पॉपुलैरिटी दिलाई कि वह एक घरेलू नाम और सुपरस्टार बन गईं.
इंडस्ट्री छोड़ने तक का आया ख्याल
इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने कहा, 'उन दिनों मैं छोटे-मोटे सेकेंड-पर्सन रोल कर रही थी. मैं हीरोइन के तौर पर छोटी फिल्में कर रही थी. लेकिन मैं खुश नहीं थी. मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं इंडस्ट्री छोड़ दूं. राज के पिता कपूर की बेटी रीमा की सबसे अच्छी दोस्त मेरे पिता की दोस्त थीं. उन्होंने मुझसे कहा कि राज कपूर फिल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश में हैं. जब उन्होंने राज कपूर से बात की तो उन्होंने उन्हें कास्ट करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह उस समय 17 साल की थीं.'
दीपिका चिखलिया शुरू में रिजेक्ट होने पर काफी दुखी थीं, लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि ये एक छिपा हुआ आशीर्वाद था. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली' में मंदाकिनी का रोल किया होता, तो वह 'रामायण' में देवी सीता बनने से चूक जातीं.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'जब मैं अपनी मां के साथ फिल्म देखने गई थी और फिल्म देखने के बाद हैरान रह गई. मैंने सोचा कि भगवान का शुक्र है मुझे कास्ट नहीं किया गया, मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने ऐसा किया होता तो 'राम तेरी गंगा मैली' तो मैं रामायण की सीता नहीं बन पाती.'
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: गुस्साए लोग अनुपमा पर करेंगे पत्थरबाजी, शादी की तैयारियां छोड़ अनु के साथ रहने का फैसला करेगा अनुज!