VIDEO: पति शोएब इब्राहिम संग दीपिका कक्कड़ ने की इफ्तार पार्टी, रोजा खोलने से पहले सास-ननद संग ऐसे की दुआ
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इन दिनों जोर-शोर से रमजान सेलिब्रेट कर रही हैं. सामने आई तस्वीरों में दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम पूरी फैमिली के साथ रोजा खोलने की तैयारी में दिख रही हैं.
![VIDEO: पति शोएब इब्राहिम संग दीपिका कक्कड़ ने की इफ्तार पार्टी, रोजा खोलने से पहले सास-ननद संग ऐसे की दुआ Deepika Kakkar ramzaan celebration and iftaar party with husband Shoaib Ibrahim and family VIDEO: पति शोएब इब्राहिम संग दीपिका कक्कड़ ने की इफ्तार पार्टी, रोजा खोलने से पहले सास-ननद संग ऐसे की दुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/31104844/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों रमजान सेलिब्रेट कर रही है. इस दौरान दीपिका की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन फोटोज में दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम पूरी फैमिली के साथ रोजा खोलने की तैयारी में दिख रही हैं. सभी मिलकर एक साथ दुआ कर रहे हैं.
दीपिका पिंक कलर के सूट में एकदम ट्रेडीशनल लुक में दिख रही हैं. वहीं शोएब ने ब्लैक कलर का पठानी सूट पहना हुआ है. दीपिका और शोएब की इन फोटोज में कई पकवान भी दिख रहे हैं.
कपिल शर्मा के शो पर सलमान खान ने कहा- 'कैटरीना ने मुझे भी छोड़ दिया'
View this post on Instagram
सामने आई तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने व्हाइट एंड परपल कलर का सलवार-सूट पहना हुआ था. वहीं शोएब रेड शर्ट एंड ब्लू जींस में दिख रहे थे. इफ्तार पार्टी की इन तस्वीरों को दीपिका की ननद शबा ने शेयर किया है.
TRP Rating Week 21: 'नागिन 3' ने आखिरी बार कायम की बादशाहत, कपिल शर्मा के शो ने की टॉप 5 में वापसी
View this post on InstagramAlhamdulillah ❤️???? @shoaib2087 @ms.dipika #ramadan2019 #ramadankareem
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इन दिनों जोर-शोर से रमजान सेलिब्रेट कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही दीपिका की ससुरालवालों के साथ सेलिब्रेशन की पहली फोटो सामने आई थी. जिसमें वो पति शोएब इब्राहिम और बाकी ससुराल वालों के साथ मिलकर रमजान की तैयारी शुरू करती दिख रही थीं.
हिना खान यूरोप में अपनी नई फिल्म 'विश लिस्ट' की कर रही हैं शूटिंग, इस अभिनेता के साथ करेंगी रोमांस
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ छोटे परदे पर अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं. दीपिका ने एक टीवी सीरियल से छोटे परदे पर वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें, दीपिका ने 2018 में बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी की थी. दोनों का निकाह शोएब के पैतृक घर यूपी के मौदाहा गांव में हुआ था. दीपिका ने शादी के वक्त इस्लाम कबूल कर लिया था और अपना नाम बदलकर फैजा कर लिया था.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)