अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने फैंस की दुआओं का किया शुक्रिया
दीपिका ने साल 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' के साथ टेलीविजन पर अपनी पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो' में भी नजर आईं. साल 2011 से 2017 तक उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में सिमर भारद्वाज का किरदार निभाया.
![अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने फैंस की दुआओं का किया शुक्रिया Deepika Kakkar returned home from hospital, husband Shoaib thanked fans for his prayers अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने फैंस की दुआओं का किया शुक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/06153348/shoeb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के सीरियल 'कहां हम कहां तुम' की अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बीते दिनों उनकी तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में उनके अभिनेता पति जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआएं मांगते नजर आए थे. अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर को पर शेयर किया और फैंस की दुआओं का शुक्रिया अदा कहा.
तस्वीर में दीपिका, शोएब की बांहों में लेटी हुईं नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में शोएब ने लिखा है, "यह विशेष रूप से आप सभी की वजह से संभव हो पाया है, एक बार फिर से प्यार और आपकी सभी की दुआओं का शुक्रिया"
This is especially for all you guyz???? Thankyou once again for pouring so much of love and all your wishes ????????. Lots of love to all from #shoaika ❤️#alhamdulillah @ms_dipika pic.twitter.com/pu2i5BrMZJ
— Shoaib Ibrahim (@Shoaib_Ibrahim1) October 5, 2019
तेज बुखार की शिकायत के बाद गुरुवार (3 अक्टूबर) को दीपिका अस्पताल में भर्ती कराई गईं थीं. वह तेज बुखार से पीड़ित थीं उन्हें वायरल की वजह से जुकाम था. निर्माता संदीप सिकंद ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स इस खबर की पुष्टि की थी.
दीपिका ने साल 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' के साथ टेलीविजन पर अपनी पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो' में भी नजर आईं. साल 2011 से 2017 तक उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में सिमर भारद्वाज का किरदार निभाया.
2015 में दीपिका ने 'झलक दिखला जा 8' में भाग लिया और 2017 में वह शोएब संग 'नच बलिए 8' में भी नजर आईं. दीपिका 'बिग बॉस 12' में भी शामिल हो चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस शो को अपने नाम भी किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)