'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान गर्मी की वजह से दीपिका सिंह की आंख में हुआ ब्लड क्लॉट, बोलीं- 'मुझे ग्लिसरीन का इस्तेमाल...'
Dipika Singh Eye Clot: मंगल लक्ष्मी की शूटिंग के दौरान दीपिका सिंह की आंख में ब्लड क्लॉट हो गया है.दीपिका का मानना है कि ये गर्मी की वजह से हुआ है.
Dipika Singh Eye Clot: पूरे देश में गर्मी से बुरे हाल है. इस बढ़ते तापमान के साथ काम करना भी मुश्किल हो रहा है. लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस गर्मी से परेशान हो रहे हैं. मुंबई में टीवी शो मंगल लक्ष्मी की शूटिंग के दौरान दीपिक सिंह की आंख में क्लॉट हो गया. शो की शूटिंग के दौरान दीपिका को आंखों में खुजली और जलन हुई. जब उनके को-स्टार ने देखा तो उनकी दाईं आंख में ब्लड क्लॉट था. इस बारे में दीपिका ने खुद खुलासा किया है. साथ ही शूट के दौरान उन्हें इस क्लॉट की वजह से बहुत परेशानी हो रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में दीपिका ने बताया- 'आधे घंटे के अंदर मैं डॉक्टर के पास भागी. जिसके बाद मुझे तुरंत दवाइयां खाने, आईड्रॉप डालने के लिए कहा गया. दीपिका ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें कहा कि उन्होंने अपनी आंख को नुकसान पहुंचा लिया है. इसे ठीक होने में 5 दिन लगेंगे. मुझे अपनी आंख पर ज्यादा जोर देने से मना किया है खासकर शूटिंग सीन के दौरान ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से मना किया है.'
लेफ्ट प्रोफाइल से शूट कर रहे सीन्स
दीपिका ने आगे कहा- मेरे बहुत से रोने वाले सीन्स हैं और बतौर एक्टर आपकी आंखों से सबसे ज्यादा इमोशन्स बयां किए जाते हैं. क्लॉट मेरी राइट आई में है तो हम ज्यादातर शूट लेफ्ट प्रोफाइल से ले रहे हैं. इससे शूट पर असर पड़ रहा है लेकिन शो चलता रहता है.
गर्मी का पड़ा असर
दीपिका ने कहा- हीट ने उनकी आंख में क्लॉट में सबसे बड़ा रोल निभाया है. मैं इतने सालों से शूटिंग कर रही हूं, और कभी इस तरह की समस्याओं का सामना नहीं किया. मैं मड आइलैंड में शूटिंग कर रही थी, और तापमान बहुत ज़्यादा था, इसलिए शरीर ने इस पर रिएक्ट किया. शो में एक शादी का ट्रैक चल रहा है और मैं हर सीन में हूं, इसलिए मैं आराम भी नहीं कर सकती. मैं लिक्विड डाइट पर फोकस करके अपना ध्यान रख रही हूं. मेरी डाइट में में नारियल पानी, छाछ, इलेक्ट्रोलाइट्स और चाय से परहेज़ शामिल है. जब भी मैं कैमरे के सामने नहीं होती हूं, तो मैं अपनी आँखें बंद रखती हूं.
बता दें दीपिका सिंह ने लंबे समय के बाद टीवी की दुनिया में वापसी की है. वो शो मंगल लक्ष्मी में लीड रोल में नजर आ रही हैं.