Mangal Lakshmi Fame Deepika Singh: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने 'मंगल लक्ष्मी' से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दीपिका सिंह अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं. कुछ दिन पहले मुंबई की तपती गर्मी में काम करने से एक्ट्रेस की आंख में खून जम गया था, जिस वजह से उन्हें काफी दवाई भी लेनी पड़ी थी. लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस ने अपनी शूटिंग बंद नहीं की थी और लगातार काम किया था. अब हाल ही में दीपिका सिंह एक बार फिर अपने शो 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं.


शूटिंग के दौरान घायल हुईं दीपिका सिंह


ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका सिंह को बीते दिन सेट पर शूटिंग के दौरान चोट लग गई. सेट पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक दीपिका फिल्मसिटी में अपने डेली सोप 'मंगल लक्ष्मी' के लिए एक ड्रीम सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं. इस सीक्वेंस में उन्हें सम्मानित होते हुए दिखाया गया था. जब वह सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं तो उनके पीछे रखा एक बड़ा और भारी प्लाईवुड बोर्ड एक्ट्रेस के ऊपर पर गिर गया. तेज हवा की वजह से प्लाईवुड का भारी बोर्ड उनकी पीठ पर गिर गया, जिससे दीपिका घायल हो गईं. 






दर्द के बावजूद दीपिका ने अपनी शूटिंग बंद नहीं की, लेकिन उनकी पीठ में सूजन बढ़ने की वजह से उन्हें शूट रोकना पड़ा. 'मंगल लक्ष्मी' सेट के पास बच्चों का डांस शो फिल्माया जा रहा था, हालांकि एक्ट्रेस को जब दर्द ज्यादा हो गया तो वह सेट छोड़कर घर चली गईं. बता दें कि दीपिका टीवी शो "मंगल लक्ष्मी" में एक हाउस वाइफ और बहन के रोल में दर्शकों का दिल जीत रही हैं. 






दीपिका टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. उन्हें शो 'दीया और बाती हम' में देखा गया था. इस शो में वो संध्या राठी के रोल में थीं. ये सुपरहिट शो था और इस शो से रातोरात दीपिका सिंह भी फेमस हो गई थीं. इसके अलावा सीरियल 'कव्च' और 'टीटू अंबानी' जैसे शोज में एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें:  Kalki 2898 AD इवेंट के बाद पति संग ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Deepika Padukone, प्रेग्नेंट पत्नी का हाथ थामे दिखे रणवीर सिंह