'बस की नहीं तो क्यों आती हो इतने बड़े स्कूल', पैसे नहीं होने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने दीपिका सिंह को सुनाई थी ऐसी बातें
Deepika Singh Shocking Revelation: दीपिका सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनके घर की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं थी. दीपिका के मुताबिक, बचपन में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
Deepika Singh Childhood: दीपिका सिंह छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हैं. दीपिका को 'दीया और बाती हम' टीवी सीरियल से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. दीपिका ने शो में 'संध्या बींदणी' का किरदार निभाया था. दीपिका सिंह भले ही आज सक्सेस को एन्जॉय कर रही हों, लेकिन एक समय में उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया था. दीपिका ने पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में अपने दिल के दर्द को बयां किया था. बता दें, दीपिका का बचपन एक जॉइंट फैमिली में बीता है. एक्ट्रेस ने बताया कि बड़े होने के दौरान उन्होंने कई फाइनेंशियल क्राइसिस झेले.
कई मुश्किलों का किया सामना
दीपिका के मुताबिक, उनका बचपन अच्छा था, लेकिन उन्होंने कई मुश्किलों का भी सामना किया. दीपिका ने एक वाकये को याद करते हुए बताया कि एक बार स्कूल बस की फीस टाइम पर नहीं भरने पर उन्हें और उनकी बहन को घर वापस भेज दिया गया था. दीपिका ने कहा था, "स्कूल के बाद मैं पापा की फैक्ट्री जाती थी, क्योंकि स्कूल बस पहाड़गंज नहीं जाती थी. 8वीं क्लास तक मैंने एयरफोर्स स्कूल में पढ़ाई की है. इसके बाद मैंने सरकारी स्कूल में एडमिशन ले लिया था. मैं खुद प्रिंसिपल के पास गई, अपनी मार्क शीट्स दिखाकर खुद से ही सराकारी स्कूल में एडमिशन ले लिया था, क्योंकि मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं अपना पुराना स्कूल छोड़ूं".
शो के डायरेक्टर से की शादी
दीपिका ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, "लेकिन मैं देख और समझ रही थी कि फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से स्कूल बस की फीस जमा नहीं हो पा रही है. एयरफोर्स स्कूल में मेरे प्रिंसिपल ने मुझसे कहा था- अगर आपके बस की नहीं है तो इतने बड़े स्कूल में क्यों आती हो. इसके बाद मैंने सोच लिया था मैं लाइफ में इतना बड़ा कुछ करूंगी कि इस स्कूल को बाद में अपने किए पर पछतावा होगा". बता दें, साल 2014 में दीपिका ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें सबसे पहले टीवी शो 'दीया और बाती हम' में देखा गया. उन्हें इस शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से प्यार हुआ, जिनसे उन्होंने 2014 में शादी रचा ली. दीपिका आज एक बेटे की मां हैं.
ये भी पढ़ें: