दीपिका सिंह खुलासा, 'वजन बढ़ने पर लोग करने लगे थे भद्दे कमेंट्स, कहते थे नहीं मिलेगा लीड रोल'
टीपी के पॉपुलर शो 'दीया और बाती' हम की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने खुलासा किया है कि बेटे के जन्म देने के बाद जब उनका वजन बढ़ा, तो लोग उन्हें भद्दे कमेंट करने लगे थे. कई लोगों ने उन्हें कहा था कि अब उन्हें लीड रोल नहीं मिलेगा.
![दीपिका सिंह खुलासा, 'वजन बढ़ने पर लोग करने लगे थे भद्दे कमेंट्स, कहते थे नहीं मिलेगा लीड रोल' Deepika Singh Said nobody will take her in a lead role after gained weight दीपिका सिंह खुलासा, 'वजन बढ़ने पर लोग करने लगे थे भद्दे कमेंट्स, कहते थे नहीं मिलेगा लीड रोल'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10202532/Deepika-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने बेटे सोहम को जन्म देने के बाद अपनी शारीरिक संरचना बदलने को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह एक वक्त में 73 किलोग्राम की हो गई थी और इसके लिए लोग उन्हें भद्दे कमेंट भी कर रहे थे. कई लोगों ने उनसे यहां तक कह दिया था कि वह अब कभी लीड रोल में काम नहीं कर पाएंगी.
दीपिका सिंह एक न्यूज पोर्ट को दिए इंटरव्यू में कहा,"मुझे खास तौर पर वजन बढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया है. अपने बेटे सोहम को जन्म देने के बाद मैं 73 किलोग्राम की हो गई थी और मैंने बिना कुछ सोचे-समझे मेरी एक तस्वीर शेयर कर दी थी और उस दिन मेरा जन्मदिन था, लोगों ने मेरे बारे में भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया. उन्होंने दो बार भी नहीं सोचा कि आज मेरा जन्मदिन था."
यहां देखिए दीपिका सिंह का वीडियो-
दीपिका ने आगे कहा," उन लोगों ने कहना शुरू कर दिया आप इतनी बड़ी अभिनेत्री हैं, आपको इंतजार करना चाहिए. अब आपको कोई रोल नहीं मिलेगा. कोई भी उन्हें मुख्य भूमिका में नहीं लेगा. देखो वह कितनी गंदी दिख रही है." उन्होंने कहा कि नकारात्मकता से घिरने के बजाय, उन्होंने जिम जाना शुरू किया और लोगों को कमेंट को वजन कम करने के लिए इसे प्रेरणा बनाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने भद्दे कमेंट्स का स्क्रीनशॉट लिया और उसे अपने फोन वॉलपेपर के तौर पर लगाया हुआ है.
मोबाइल पर लगाए भद्दे कमेंट्स के वॉलपेपर
दीपिका ने कहा, "मैंने इन सभी नकारात्मक कमेंट्स को बहुत गंभीरता से लिया और इससे मुझे नियमित रूप से जिम जाने में मदद मिली. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था, अगर मैं रात में सोती नहीं था, तो अगले दिन भी मैं नियमित रूप से जिम जाती था. मैंने उन सभी कमेंट्स के स्क्रीनशॉट लिए और उन्हें अपने फोन पर एक वॉलपेपर बनाया है. जब भी मैं ये भद्दे कमेंट्स देखती हूं, तो और ज्यादा एक्सरसाइज करती हूं."
सुशांत मामले की CBI जांच: क्या मुंबई पुलिस सिर्फ चोर उचक्कों और पाकिटमारों को पकड़ने के लिये बची है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)