अभिनेत्री दीपिका सिंह जल्द ही टीवी शो 'कवच: काली शक्तियों से' के दूसरे सीजन में मेन लीड में नजर आ सकती हैं. दीपिका को आखिरी बार स्टार प्लस के शो 'दीया और बाती हम' में संध्या राठी के रोल में देखा गया था. उनका ये रोल काफी लोकप्रिय हुआ था. दीपिका ने मई 2014 में निर्देशक रोहित राज गोयल से शादी कर ली थी. 2017 में उनके पहले बेटे सोहम का जन्म का हुआ तब से वो उसकी देखभाल में बिजी हैं. दीपिका अब लगभग दो साल बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं.


कुछ हफ़्ते पहले, ऐसी ख़बरें आईं थी कि कलर्स अपने अलौकिक शो 'कवच: काली शक्तियों से' को वापस लाने की तैयारी कर रहा है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार, दीपिका सिंह को बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा 'कवच' के दूसरे सीज़न में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. उनके कमबैक की खबरों के बाद से उनके फैंस में एक बार फिर से एक्साइटमेंट बढ़ गई है.


मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दीपिका इस शो में महत्वपूर्ण भूमिका हैं. इस बार दर्शक उन्हें अलग अवतार में देखेंगे. हालांकि, शो के साथ-साथ इसके कलाकारों के बारे में आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. 'कवच' के पहले सीज़न में मोना सिंह, विवेक दहिया और महक चहल को प्रमुख भूमिकाओं में दिखाया गया था.


सनसनी: सपना चौधरी की पॉलिटिक्स का पूरा सच