साल 2016 में तलाक की अर्जी दायर करने के बाद अब टूट गई टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और केशव अरोड़ा की जोड़ी
![साल 2016 में तलाक की अर्जी दायर करने के बाद अब टूट गई टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और केशव अरोड़ा की जोड़ी Deepshikha Nagpal & Kaishav Arora FINALLY separate post filing for DIVORCE in 2016 साल 2016 में तलाक की अर्जी दायर करने के बाद अब टूट गई टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और केशव अरोड़ा की जोड़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/25164756/DEEPSHIKHA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2016 में लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और उनके पति केशव अरोड़ा ने तलाक के लिए अर्जी दायर की थी, मगर बाद में दोनों ने सुलह कर ली थी. अब खबरें हैं कि इन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है. दोनों अब अलग हो गए हैं, अब वे साथ नहीं रह रहे हैं. हालांकि, उनके अलग होने के पीछे का कारण पता नहीं चला है. मगर ऐसा लगता है कि दोनों एक दूसरे से कंपैटिबल नहीं हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कि मानें तो दीपशिखा ने खुद इस खबर की पुष्टि की और कहा, ''हां, यह सच है. हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की लेकिन हमारे बीच चीजें सही नहीं रहीं. हम साथ नहीं रह रहे हैं. मैं इस मसले पर नहीं आना चाहती कि क्या गलत हुआ. यह दुनिया दुखों का कोई बाजार नहीं है, इसलिए कभी भी उनका विज्ञापन न करें. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि मुझे कोई शिकायत नहीं है.''
केशव अरोड़ा और दीपशिखा ने 2016 में ही अलग होने के लिए मन बना लिया था उन्होंने तलाक के लिए याचिका भी दायर कर दी थी. उनकी लड़ाई में कुछ ऐसा मंजर आया कि दीपशिखा ने केशव के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बाद में उसी साल नवंबर में इस जोड़े ने अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया और पैच-अप कर लिया.
दीपशिखा फिलहाल अपने बच्चों की देखभाल अकेले ही कर रही हैं. वह हाल ही में 'मैं भी अर्धांगिनी' के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)