45 साल की उम्र में इस टीवी एक्ट्रेस को खली पार्टनर की कमी, कहा- 'काश कोई होता', टूट चुकी हैं दो-दो शादियां
Deepshikha Nagpal On Partner: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल की दो-दो शादियां टूट चुकी हैं. अब एक्ट्रेस का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में एक पार्टनर को मिस करती हैं.
![45 साल की उम्र में इस टीवी एक्ट्रेस को खली पार्टनर की कमी, कहा- 'काश कोई होता', टूट चुकी हैं दो-दो शादियां Deepshikha Nagpal misses a partner in her life after two divorce says she can not handle everything alone 45 साल की उम्र में इस टीवी एक्ट्रेस को खली पार्टनर की कमी, कहा- 'काश कोई होता', टूट चुकी हैं दो-दो शादियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/5d4b5343ccac0b9ce5e2d55063de38ae1679461411898454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepshikha Nagpal On Partner: दीपशिखा नागपाल टीवी का एक पॉपुलर नाम है, जिन्होंने ‘रंजू की बेटियां’, ‘न उम्र की सीमा हो’, ‘कशमकश जिंदगी की’ और ‘अधूरी कहानी हमारी’ जैसे शोज में काम किया. फिल्मों में भी अपना चार्म चलाया. दीपशिखा का करियर एकदम सेट रहा, बस मैरिड लाइफ में खुशियों की कमी रही. एक्ट्रेस ने एक नहीं दो बार प्यार की तलाश की, घर बसाया, लेकिन रिश्ता नहीं चला. दो-दो बार तलाक ले चुकीं दीपशिखा को आज पार्टनर की कमी खल रही है.
हाल ही में, दीपशिखा की सिस्ट की सर्जरी हुई. वह अब ठीक हो रही हैं, लेकिन उनके लिए इस मुश्किल घड़ी से अकेले निकलना आसान नहीं है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपना दर्द बयां करते हुए दीपशिखा ने बताया कि वह यूं तो बहुत स्ट्रॉन्ग है, लेकिन वह अपनी जिंदगी में एक पार्टनर को मिस करती हैं. उन्होंने कहा कि वह घंटों रोती रहती हैं, अकेले सब संभालते-संभालते थक गई हैं.
दीपशिखा को खली पार्टनर की कमी
दीपशिखा ने कहा, “इस बार जब मैं बीमार हुई तो सिर्फ रोती रही. मैंने अपने डॉक्टर से पूछा कि क्या मुझे पोस्ट सर्जरी डिप्रेशन हो गया है, क्योंकि मैं एक बच्चे की तरह ट्रीट कर रही हूं, छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाती हैं. मैं घर गई और बच्चों के सामने रोते हुए कहा कि मैं ये सब अकेले नहीं कर सकती. जब आप बीमार होते हैं तो आपको घर पर अपनेपन की जरूरत होती है. मैंने इस टाइम इसे मिस किया. काश कोई होता. मैं अकेले सब कुछ हैंडल करते-करते थक गई हूं. हा मैं मजबूत महिला हूं, लेकिन मैं इनकार नहीं कर सकती कि मुझे अपनी जिंदगी में एक पार्टनर की कमी खलती है.”
View this post on Instagram
दीपशिखा के हुए दो तलाक
दीपशिखा ने अपनी जिंदगी में दो बार शादियां की. पहली शादी उन्होंने जीत उपेंद्र से 1997 में की थी, जिनसे उनका 2007 में तलाक हो गया था. फिर वह 2012 में कैशव अरोड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधी, जिनसे उनका 2016 में तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने दूसरे पति पर फिजिकल अब्यूज का आरोप लगाया था. दीपशिखा के दो बच्चे हैं. उनकी 21 साल की बेटी का नाम वेदिका है और 15 साल के बेटे का नाम विवान है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- उमराह करने गईं Hina Khan पर फूटा लोगों का गुस्सा, एक्ट्रेस को पड़े ताने, कहा- ‘100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)