90 के दशक में कई ऐसे टीवी सीरियल आए, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. ये वो वक्त था जब लोग दूरदर्शन पर अपने पसंदीदा शो देखने के लिए अपना सब काम खत्म कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे. आज की इस स्टोरी में हम आपको 90 के दशक के कुछ ऐसे ही सीरियल के बारे में बताने वाले हैं.


Captain House- आपको बता दें कि 1995 में शुरू हुए इस सीरियल को एकता कपूर ने प्रड्यूस किया था. ये एक हॉरर कॉमेडी शो था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.


Suraag – The Clue- इस सुपरहिट सीरियल में सुदेश बैरी ने सीआईडी इंस्पेक्टर भरत का किरदार निभाया था. इस सीरियल की वजह से सुदेश ने खूब वाहवाही लूटी थी.


A Mouthful of Sky- भारत में अंग्रेजी में बनने वाला पहला सीरियल 'अ माउथफुल ऑफ स्काई' जिसमें मिलिंद सोमन और राहुल बोस ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये सीरियल साल 1995 में प्रसारित किया गया था.


Dekh Bhai Dekh- दूरदर्शन चैनल का पॉपुलर कॉमेडी शो 'देख भाई देख' साल 1993 में प्रसारित हुआ था. इस सीरियल में शेखर सुमन, नवीन निश्चल, फरीदा जलाल और भावना बलसावर जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया था.


Captain Vyom- मिलिंद सोमन का एक और पॉपुलर टीवी शो जिसने 90 के दशक में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. मिलिंद सोमन के अलावा इस सीरियल में कृतिका राणा और आरव चौधरी ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.