'नकल के लिए भी दिमाग चाहिए...' Shehnaaz Gill ने कहा कुछ ऐसा, हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए कपिल शर्मा
Kapil Sharma in Shehnaaz Gill Show: कपिल शर्मा शहनाज गिल के शो पर नजर आने वाले हैं. ऐसे में दोनों एक्टर्स ने मिलकर खूब एंजॉय किया और एक दूसरे को हंसाया.
!['नकल के लिए भी दिमाग चाहिए...' Shehnaaz Gill ने कहा कुछ ऐसा, हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए कपिल शर्मा Desi Vibes With Shehnaaz Gill actress Talk About Dolphins Nakkal Ke liye Bhi Dimag Chahiye Kapil Sharma Cant Stop His Laughter 'नकल के लिए भी दिमाग चाहिए...' Shehnaaz Gill ने कहा कुछ ऐसा, हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए कपिल शर्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/da03c01461d80792b328d140aaf72a491678764286488398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Desi Vibes With Shehnaaz Gill: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म Zwigato के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं. ऐसे में एक्टर शहनाज गिल के शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में जा पहुंचे. इसके दौरान दोनों एक्टर्स ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे को खूब हंसाया. हाल ही में शहनाज ने एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है, जिसमें वे कपिल शर्मा के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो उनके शो का एक छोटा सा क्लिप है जहां दोनों एक्टर्स की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो में शहनाज कुछ ऐसा बोलती दिखती हैं, जिसे सुनकर कपिल अपनी हंसी नहीं रोक पाते. शहनाज कहती हैं कि उनके पास डॉलफिन से भी ज्यादा दिमाग है.
क्या है शहनाज गिल के फनी वीडियो में..
शहनाज कहती हैं- 'नकल के लिए भी दिमाग चाहिए, जो सबके पास नहीं होता.' इस बात पर कपिल सिर हिला कर हांमी भरते हैं. इसक शहनाज कहती हैं, 'मेरा डॉलफिन से भी ज्यादा है.' ऐसे में कपिल शहनाज से पूछते हैं- 'डॉलफिन का ज्यादा होता है?' तब शहनाज जवाब देती हैं- हां, अभी बात हो रही थी कि डॉलफिन का ज्यादा दिमाग होता है, जानवरों में सबसे ज्यादा डॉलफिन का दिमाग होता है. मेरा उससे भी ज्यादा है.' ये सुनकर कपिल हंसी नहीं रोक पाते और शहनाज को ताली देते हुए हंस पड़ते हैं.
View this post on Instagram
शहनाज के वीडियो को मिल रहे रिएक्शन
शहनाज ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'कपिल शर्मा आप बढ़िया हो. ये तो सिर्फ ट्रेलर है फुल एपिसोड कल देखिए.' इस वीडियो को देख कर तमाम सोशल मीडिया सेलेब्स रिएक्शन दे रहे हैं और वीडियो एंजॉय कर रहे हैं. यशराज मुखाते ने लिखा- दोनों ही मेरे फेवरेट हैं. तो वहीं हर्ष गुजराल ने भी शहनाज के इस वीडियो को दिल वाले इमोजी दिए.
बता दें, 17 मार्च को कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato आ रही है. इस फिल्म का उन्होंने अपने खुद के शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी अलग अंदाज में प्रमोशन किया था. कपिल ने अपनी फिल्म की टीम को सेट पर बुलाया था और खुद भी अपने ही शो पर गेस्ट बनकर आए थे. वहीं उस दौरान चंदू शो में इंटरव्यू लेते दिखे थे.
ये भी पढ़ें: Watch: अक्षय कुमार की इस हीरोइन पर आया था Salman Khan का दिल, शादी का रिश्ता लेकर पहुंच गए थे घर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)