हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.


BARC ने इस साल के 47वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेंटिंग्स में इस हफ्ते भी उलटफेर का होना जारी रहा. कुछ दिन पहले ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' और सलमान खान के शो को बड़ा झटका मिला है. इस हफ्ते अमिताभ का शो 6336 इंप्रेशन के साथ 7वें नंबर पर रहा.



वहीं देश का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' भी टीआरपी रेटिंग्स में कमाल नहीं दिखा पा रहा है. इस हफ्ते की रेटिंग्स में 'बिग बॉस 12' टॉप 20 में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब नहीं रहा है. अन्य रिएलिटी शो की बात करें तो 47वें हफ्ते सोनी टीवी का मशहूर शो 'इंडियन आइडल' 7606 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.


47वें हफ्ते के टॉप पांच शो की बात करें तो स्टार प्लस के शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में एक पायदान का नुकसान हुआ है. यह सीरियल 7267 इंप्रेशन के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है. जी टीवी के मशहूर शो 'कुमकुम भाग्य' भी तीसरे नंबर से गिरकर चौथे नंबर पर आ गया है. इस सीरियल को 7586 इंप्रेशन मिले हैं. सोनी टीवी के रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' ने टॉप 3 में धमाकेदार एंट्री की है. यह शो 7606 इंप्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर है. इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में जी टीवी का सीरियल 'कुण्डली भाग्य' 8013 इंप्रेशन के साथ नंबर 2 पर बना रहा. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बाकी सीरियल को पछाड़ते हुए कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन' के सीजन तीन ने लगातार अपनी बादशाहत कायम रखी है. इस हफ्ते टीआरपी रेंटिंग में 8110 इंप्रेशन मिले हैं.