Dev Joshi Moon: चांद पर जाने को 'बालवीर' हैं तैयार, 10 लाख लोगों में चुने गए देव जोशी ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
Baalveer News: चांद पर जाने के लिए देव जोशी का नाम 10 लाख लोगों में से चुना गया है. देव जोशी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस लंबे प्रोसेस को लेकर दर्शकों के साथ कई बातें साझा की हैं.
TV Actor Dev Joshi: टीवी के मशहूर एक्टर देव जोशी (Dev Joshi) जिन्होंने छोटे पर्दे पर बालवीर का किरदार निभाया है वह अब असल जिंदगी में चांद पर जाने की तैयारियों में जुट गए हैं, जी हां हाल ही में यह खबर आई थी की देव जोशी का नाम उन 8 लोगों में शुमार होता है जो चांद पर जाने के लिए चुने गए हैं. अभी सिलेक्शन के लंबे प्रोसेस पर देव जोशी ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है और दर्शकों को इस लंबे प्रोसेस से रूबरू कराया है. बालवीर को अपने शो में अक्सर बड़े-बड़े करतब दिखाते देखा होगा बालवीर की शक्तियां किसी से छिपी नहीं है और लगता है कि बालवीर की शक्तियों का थोड़ा असर अब देव जोशी में भी आता जा रहा है.
बालवीर के चाहने वाले यह बात सुन काफी खुश हैं कि वो जल्द ही चांद तक का सफर तय करेंगे. हाल ही में दिए गए बयान में देव जोशी ने लीडिंग टैबलॉयड से बात करते हुए बताया कि -"मुझे हमेशा से ही स्पेस के बारे में जानने में दिलचस्पी रही है. मुझे यूनिवर्स और मून पर ध्यान देने वाली कंपनियों के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है. जब मैं साल 2021 में बालवीर की शूटिंग कर रहा था, तब मेरी नज़र इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर गई जिसमें कहा गया था कि एक जापानी अरबपति कलाकारों को अंतरिक्ष में ले जा रहा है. यह काफी एक्साइटिंग चीज थी , इसलिए मैंने उनकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दिया."
View this post on Instagram
देव जोशी ने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि - सिलेक्शन का प्रोसेस काफी लंबा था. मुझे फिजिकल टेस्ट, मीटिंग्स और इंटरव्यू से गुजरना पड़ा, जहां वे मेरे बारे में जानना चाहते थे और देखना चाहते थे क्या मैं चांद पर जाने के लिए फिट हूं या नहीं. मुझे इस दौरान युसाकु मेज़वा से भी मिलने का मौका मिला. दुनिया भर से लगभग 10 लाख एप्लीकेशन आईं थी जिसमें से केवल आठ नामों को चुना गया. मैंने बचपन से इसका सपना देखा था और अब मैं असलियत में चांद पर जा रहा हूं. मैं बेहद खुश और एक्साइटेड हूं"
यह भी पढ़ें- Ram Charan की पत्नी Upasana का छलका था दर्द, कहा- शादी के 10 साल बाद भी मां न बनने पर सुनने पड़ते थे ताने...