देवोलीना ने पति शाहनवाज के साथ मिलकर क्रिएट किया ‘साथ निभाना साथिया’ का ये पॉपुलर सीन, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Devoleena Bhattacharjee Video: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पति शाहनवाज शेख के साथ मिलकर अपने शो ‘साथ निभाना साथिया’ का एक फेमस सीन क्रिएट किया है.

Devoleena Bhattacharjee Video: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) में गोपी बहू के कैरेक्टर के लिए जाना जाता है. उन्होंने सालों तक इस शो में काम किया और ऑडियंस का दिल जीता. इस शो के कई सींस हैं, जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हुए हैं. हाल ही में, देवोलीना ने सीरियल का एक सीन पति के साथ क्रिएट किया है और इसके जरिए लोगों को करारा जवाब दिया है.
देवोलीना ने पति के साथ क्रिएट किया ये सीन
देवोलीना भट्टाचार्जी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ‘साथ निभाना साथिया’ (Saatha Nibhaana Saathiya Famous Dialogues) में ‘कोकिला’ का एक डायलॉग था, जिसमें वह ‘मोटा भाभी’ से कहती हैं, “दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखिए.” क्लिप में देवोलीना ‘कोकिला’ बनी हुई हैं और उनके पति शाहनवाज ‘मोटा भाभी’ का सीन क्रिएट कर रहे हैं. दोनों का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
ट्रोलर्स के लिए लिखा नोट
वीडियो शेयर कर देवोलीना ने उनकी जिंदगी में टांग अड़ाने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. देवोलीना ने कैप्शन में लिखा है, “मुझे ये करना पड़ा था. ये उनके लिए जो दूसरों की जिंदगी को लेकर 24 घंटे व्यस्त रहते हैं और अपना झांकना भूल जाते हैं. सॉरी शोनू (शाहनवाज), लेकिन नो सॉरी. हमारी अनलिमिटेड मस्ती.” देवोलीना और शाहनवाज का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
शादी को लेकर हुई थीं ट्रोल
देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से कोर्ट में शादी की थी. जब से देवोलीना ने शादी की, तब से लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे थे. एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी राय को लेकर हमेशा मुखर रही हैं, ऐसे में वह बिना झिझक के ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देना अच्छे से जानती हैं. यही वजह है कि, वह अपने और अपने पति शाहनवाज पर उठे हर सवालों का करारा जवाब देती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

