![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Devoleena Bhattacharjee Baby: मां बनीं 'गोपी बहू', देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म
Devoleena Bhattacharjee Delivers Baby Boy: देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं, एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है.
![Devoleena Bhattacharjee Baby: मां बनीं 'गोपी बहू', देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म devoleena bhattacharjee delivers a baby boy actress becomes mother first time announed good news on instagram Devoleena Bhattacharjee Baby: मां बनीं 'गोपी बहू', देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/19/2911ccb9f80e2b1b9149f714d0f95c371734592004822646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devoleena Bhattacharjee Delivers Baby Boy: टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस के साथ अपने मां बनने की खबर शेयर की है. वीडियो में लिखा है- हमारी छोटी सी खुशी की अनाउसमेंट करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024. वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- 'हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है.'
View this post on Instagram
सेलेब्स और फैंस ने दी मां बनने की बधाई
देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी सेलेब्स उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट कर लिखा- मुबारक हो. वहीं फैंस भी देवोलीना और उनके बेटे को बधाई दे रहे हैं.
15 अगस्त को अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
बता दें कि देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को पति शहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस ने पंच अमृत रस्म की फोटोज पोस्ट कर लिखा था- 'पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की दिव्य यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को हेल्थ, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देने के लिए परंपरा और प्यार का मिक्सचर होता है.'
View this post on Instagram
साल 2022 में रचाई थी जिम ट्रेनर से शादी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी रचाई ती. लाल साड़ी पहने शादी की फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था- 'और हां गर्व से मैं कह सकती हूं कि मुझे ले लिया गया है और हां शोनू चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. आप मेरे दर्द और दुआओं का जवाब हैं. आई लव यू शोनू. आप सभी को ढेर सारा प्यार. हमें अपनी दुआओं में रखें और हमें आशीर्वाद दें. मिस्टीरियस आदमी उर्फ द फेमस शोनू और तुम सब के जीजा.'
ये भी पढ़ें: एक्स बहू मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट पहुंचीं खान फैमिली, अरहान ने की दादी सलमा की मदद, अरबाज खान भी दिखे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)