Whattt! 'गोपी बहू' ने अपनी 'सास' को ही नहीं किया इनवाइट! देवोलीना भट्टाचर्जी की शादी पर रूपल पटेल ने ऐसे किया रिएक्ट
Devoleena Bhattacharjee Wedding Photos : टीवी इंडस्ट्री में 'गोपी बहू' के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचर्जी ने अपनी शादी में सास को ही नहीं बुलाया.
![Whattt! 'गोपी बहू' ने अपनी 'सास' को ही नहीं किया इनवाइट! देवोलीना भट्टाचर्जी की शादी पर रूपल पटेल ने ऐसे किया रिएक्ट Devoleena Bhattacharjee Gopi Bahu Did Not Invite her Onscreen Mother In Law Rupal Patel Kokila in Her Marriage Whattt! 'गोपी बहू' ने अपनी 'सास' को ही नहीं किया इनवाइट! देवोलीना भट्टाचर्जी की शादी पर रूपल पटेल ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/0869876f62e85492b3e6f06aa4e576ef1671028888982462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devoleena Bhattacharjee Marriage: टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) पर धाक जमाने वाले मशहूर शो 'साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya)' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और खासतौर से इस धारावाहिक (Show) में 'गोपी बहू' और 'कोकिला' के किरदारों ने घर-घर तक अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. अब एक बार फिर से 'कोकिला' और 'गोपी बहू' एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.
इस वजह से आई सुर्खियों में
दरअसल, 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने गुपचुप तरीके से शादी कर के अपने फैंस को सरप्राइज़ कर दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ फोटो शेयर उनकी एक झलक भी दिखा दी है. एक्ट्रेस की शादी में केवल उनके खास दोस्त और फैमिली मैंबर ही शरीक हुए. हालांकि इस खास दिन पर देवोलीना ने अपनी 'सास' यानी रूपेल पटेल को न्यौता नहीं दिया. इस बात की जानकारी ख़ुद रूपेल ने दी है.
View this post on Instagram
रूपल पटेल ने दी जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रूपेल पटेल ने कहा, 'मैं छुट्टी पर थी और देवोलीना भट्टाचर्जी की शादी के बारे में मुझे कोई खबर नहीं है और ना ही मुझे इन्वाइट किया गया है. इसके साथ मुझे ये बात भी नहीं पता है कि देवीलोना शादी कर रही हैं. हो सकता है कि उसने जल्दी में शादी की हो तभी शायद कई लोगों के साथ मुझे भी बुलाना भूल गई हो. हालांकि वो बाद में पार्टी दे सकती है.'
इंस्टाग्राम पर शेयर कीं फोटोज
अपनी हल्दी से लेकर शादी तक की पिक्चर्स देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिनमें उनकी खुशी साफ झलक रही है. हल्दी के खास दिन पर पीली ड्रेस में देवो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
दिसंबर में 'द पैक्ट सीजन 2' के साथ ये विदेशी वेब सीरीज मचाने वाली हैं धमाल, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)